बीजापुर: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. सोमवार को बीजापुर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष घांसीराम नाग ने प्रेस कांग्रेस पर जनता को धन्यवाद दिया. नाग ने कहा कि जीत का असली श्रेय तो जनता को जाता है. नगरीय निकाय चुनाव में बीजापुर में 15 सीटों में से 13 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 10 जिला पंचायतों में से 7 सीटों और बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जीते हैं.
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के नतीजे: बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी और विष्णु देव साय की चलाई गई योजनाओं पर जनता ने भरोसा जताया. अब छत्तीसगढ़ में डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जनता परेशान थी. जैसे ही सत्ता बदली छत्तीसगढ़ में विकास के काम शुरु हो गए