गोविंद ठाकुर का विक्रमादित्य सिंह पर निशाना कुल्लू:मनाली विधानसभा के पतलीकूहल में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया. जिसमें उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा और हिमाचल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर शामिल हुए. इस दौरान गोविंद ठाकुर ने मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "वीरभद्र सिंह का परिवार सिर्फ चुनाव के समय पूरे इलाके में नजर आता है और जैसे ही चुनाव जीत जाते हैं तो वह यहां का दौरा भी नहीं करते".
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा, "सांसद प्रतिभा सिंह अपना चुनाव जीतने के बाद कितनी बार मंडी संसदीय क्षेत्र में आई. इसका अंदाजा अब पूरे प्रदेश की जनता को है. ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार के कार्यकाल के बारे में पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता जानती है. जनता ने अबकी बार भाजपा को जिताने का मन बना लिया है".
हिमाचल प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे प्रदेश में अपने कार्यकाल में विकास किया. लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री अपने बयान से प्रदेश की जनता को अपमानित करने में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बीते दिनों बयान दिया कि लाहौल स्पीति की महिलाओं को ₹1500 दिए जा रहे हैं. क्योंकि यह इलाका तिब्बत के साथ लगता है और यह इलाका देश का अभिन्न अंग है.
उन्होंने पूछा क्या मात्र ₹1500 के लिए ही लाहौल स्पीति के लोग देश का अभिन्न अंग है. गोविंद सिंह ठाकुर ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि क्या इससे पहले लाहौल स्पीति भारत का अभिन्न अंग नहीं रहा था. जो मुख्यमंत्री को इस तरह की बात करनी पड़ रही है. उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का परिवार चुनाव के समय इस पूरे इलाके में नजर आता है और चुनाव जीतने के बाद वह यहां का दौरा भी नहीं करते हैं.
वहीं, भाजपा सांसद अजय टम्टा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा भारत अब घोटालों से मुक्त हो गया है. 10 सालों में मोदी सरकार में देश में कोई भी घोटाला सामने नहीं आया है. 2014 से पहले यूपीए गठबंधन की केंद्र सरकार में कई घोटाले हुएए और पूरी दुनिया की नजर कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए घोटालों पर रहती थी. लेकिन अब 10 सालों में भारत पूरी तरह से बदल गया है. पूरे विश्व में भारत को अब सम्मान की नजरों से देखा जाता है.
उत्तराखंड के सांसद अजय टम्टा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जिस भी प्रदेश में रही है, वह प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया. क्योंकि विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. कांग्रेस के नेता सिर्फ घोटाले करने में ही व्यस्त रहते हैं. उनके घोटाले पर लगाम केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगाई गई है. आज भाजपा पूरे देश में विकास के नाम से जानी जाती है. पीएम मोदी पर देश की जनता का भरोसा बढ़ा है. ऐसे में भाजपा द्वारा इस लोकसभा चुनाव में सीट जीतने का जो लक्ष्य रखा गया है, उससे अधिक सीट भाजपा द्वारा चुनाव में जीती जाएगी.
ये भी पढ़ें:"टेढ़ी उंगली से घी निकालने वाले जान लें, यहां भी कम टेढ़े लोग नहीं हैं", विक्रमादित्य पर जयराम का पलटवार