रांचीः राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में दवाई खरीदने आई चतरा की एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. इसे शर्मनाक घटना बताकर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज ने प्रदेश और शहर की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि झारखंड में बेटी असुरक्षित हैं. जिस तरह से रिम्स में वारदात हुई है सरकार को गंभीरता से लेना होगा. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है जो अत्यंत दुःखद और चिंता का विषय है.
राज्य सरकार के पास महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है और न ही अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. जब महिलाएं और बेटियां अपने घरों से बाहर निकलती हैं, तो उन्हें अपनी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं मिलती. राफिया नाज ने हाल ही में रांची के रिम्स में जो घटना हुई है वह राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.
आखिर क्यों चुप हैं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी- राफिया