छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर नगरीय निकाय में बीजेपी का डंका, नपा अध्यक्ष पद पर कब्जा, 13 वार्डों में खिला कमल, दो पर रही कांग्रेस - BIJAPUR URBAN BODY ELECTIONS

बीजापुर नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत देखने को मिली है. बीजापुर नगर पालिका अध्यक्ष के पद बीजेपी के खाते में गया है.

BJP STORM IN BIJAPUR URBAN BODY
बीजापुर नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 9:16 PM IST

बीजापुर: बीजापुर निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी की आंधी देखने को मिली है. बीजापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए गीता सोम पुजारी ने जीत हासिल किया है. इसके साथ ही 13 वार्ड में भी कमल खिला है. सिर्फ दो वार्डों में कांग्रेस को जीत मिली है.

बीजेपी की बंपर जीत: बीजापुर में कुल 15 वार्डों में बीजेपी की जीत हुई है. वार्ड क्रमांक 01 से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पुजारी, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा प्रत्याशी यशोदा पैकरा, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा हितेश साहनी, और वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा प्रत्याशी राधा लकड़ा ने जीत हासिल की है. इसके अलावा वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा प्रत्याशी सुगंती चालकी, वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना ताती, वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा प्रत्याशी बसंती लिंगम और वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा प्रत्याशी भुवन सिंह चौहान विजयी रहे है.

इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार रिवानी ने जीत हासिल की है. वार्ड क्रमांक 12 की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी विक्रम कुमार दुधी, वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राठी और वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा प्रत्याशी सत्यवती परतागिरी ने जीत का परचम लहराया है. वार्ड क्रमांक 15 की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी पुरूषोत्तम भंडारी विजयी रहे हैं.

कांग्रेस को सिर्फ दो वार्डों में मिली जीत: कांग्रेस को सिर्फ दो वार्डों में जीत मिली है. इसमें वार्ड क्रमांक 4 है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी बेनहूर रावतिया जीते हैं. इसके अलावा वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस प्रत्याशी बबीता झाड़ी जीतीं हैं.

छत्तीसगढ़ में लोन वर्राटू अभियान का असर, 2 महिला समेत 3 इनामी नक्सलियों का सरेंडर

लाइव छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव परिणाम LIVE UPDATES, बीजेपी की आंधी में उड़ा पंजा, 10 नगर निगम , 35 नगर पालिका और 81 नगर पंचायत पर भाजपा का कब्जा

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव रिजल्ट, कांग्रेस की हार पर बोले टीएस बाबा, 'चुनाव में 5 टन मुर्गा, मनमाना परिसीमन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details