शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो राष्ट्रीय नेता हिमाचल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि डेढ़ साल पहले हिमाचल में जनता को जो झूठी गारंटियां परोसी गई थी, उनका क्या हुआ?
बिंदल ने कहा कि जनता विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की दी गई गांरटियों का हिसाब मांग रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता नौटंकी कर रही और दोबारा और बड़ी-बड़ी गारंटियां किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस के झूठ के पुलिंदे में नहीं आने वाली है. महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि मेरा खजाना खाली है, लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अरबों-खरबों रुपयों की घोषणाएं कर रहे हैं. बिंदल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या अब मुख्यमंत्री सुक्खू का खजाना भर गया है.
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस लगातार प्रदेश के मतदाता के साथ धोखा, छल, कपट कर रही है. बिंदल ने कहा कि हिमाचल में जो विकास पूर्व की भाजपा सरकार में हो रहा था, उस विकास पर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने ताला मार दिया है. जिससे जनता को भारी नुकसान हुआ है.