शिमला: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सरकारी संस्थानों को बंद करने और जनता पर टैक्स का बोझ लादने का आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई सवाल खड़े किए.
राजीव बिंदल ने कहा कि, 'हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस की हार और उसके साथ हिमाचल की सरकार का कनेक्शन है. हरियाणा में मिली हार के बाद फजीहत से बचने के लिए खुद सीएम तरह तरह की बयानबाजी पर उतर आए हैं. सीएम यह कहना की भाजपा ने 5000 करोड़ रुपये का बोझ हिमाचल की जनता पर लाद दिया और 1500 संस्थान खोल दिए, तो यह संस्थान, स्कूल, हॉस्पिटल, कॉलेज, पीएचसी, पटवार सर्कल, बीडीओ के दफ्तर यह सब विकास और जनसेवा के माध्यम हैं. अगर इससे जनता पर पैसे का बोझ पड़ता है तो सच में किसी भी सरकार को ये करना चाहिए. 70 साल के इतिहास में किसी भी सरकार ने संस्थान बंद नहीं किए, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने 1500 के लगभग संस्थान बंद किए. सरकार का कहना है कि संस्थानों को चलाने के लिए धन नहीं है, लेकिन स्थिति बिल्कुल अलग है. कांग्रेस के पास अपने मित्रों को देने के लिए धन की कोई कमी नहीं है, गैरकानूनी तौर पर सीपीएस लगाने हों या उनके लिए व्यवस्था करनी हो उसने लिए धन की कमी नहीं है, लेकिन संस्थान चलाने के नाम पर वहां धन की कमी आड़े आ रही है.'