उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक चुनाव खत्म तो दूसरे की तैयारी में जुटी बीजेपी, केदारनाथ उपचुनाव में जीत को लेकर दिखी आश्वस्त - BJP STATE PRESIDENT MAHENDRA BHATT

उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने अभी से कसरत शुरू कर दी है.बीजेपी तीन तरीके से सर्वे करने जा रही है.

BJP State President Mahendra Bhatt
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की बैठक (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 5:51 PM IST

देहरादून:केदारनाथ उपचुनाव में मतदान होने के बाद बीजेपी ने अब दूसरे चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज देहरादून में पार्टी मुख्यालय में बैठक की अहम बैठक हुई. जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. बैठक में आगामी नगर निकाय के चुनावों में जिम्मेदारियों को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा बैठक में केदारनाथ में चुनाव के परिणाम किस तरह के आने वाले हैं. इस पर भी मंथन किया गया. वहीं, बीजेपी केदारनाथ में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दी.

दिल्ली में होगी अहम बैठक:अभी केदारनाथ उपचुनाव के परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन बीजेपी में अगले चुनाव में किस तरह से जनता के बीच पहुंचना है? कौन से नेता को क्या जिम्मेदारी देनी है और किसे टिकट देना है? इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है. कल यानी 22 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाली एक बैठक में बीजेपी निकाय चुनाव और प्रदेश के संगठन के चुनाव को लेकर फैसला लेगी.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य संगठन के पदों पर जल्द ही चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी के बड़े नेता के साथ बैठक शामिल होंगे. जिसके बाद मामले में निर्णय लिया जाएगा. आज हुई बैठक में चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों एवं जमीनी सर्वे के आधार पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो, इसको लेकर भी बातचीत की गई है.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी निकायों एवं निगमों को एकतरफा जीतने की दृष्टि से तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है. सभी जिला इकाइयों से निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें पार्टी के सभी 19 सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री समेत संबंधित जिले के पार्टी विधायकों ने प्रतिभाग किया.

बैठक में प्रदेश नेतृत्व ने उनसे अपने-अपने जिले के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका एवं निगमों को लेकर चुनाव तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही सभी सामाजिक, क्षेत्र एवं वर्गों को देखते हुए सक्रिय इच्छुक प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई. महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी सभी निकायों एवं निगमों की जीतने की दृष्टि से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. आज स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों पर फीडबैक लिया गया.

तीनों तरीके से बीजेपी सर्वे कर नाम करेगी फाइनल:उन्होंने बताया कि चुनाव की दृष्टि से बेहतर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई. अब आगे निकाय चुनाव की घोषणा के साथ सभी जगह पार्टी पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे, जो स्थानीय कार्यकर्ताओं, जनता और इच्छुक प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करेंगे. वहीं, पार्टी प्रत्याशियों के चयन में सहायता के लिए जमीनी सर्वे भी कराएगी.

तीनों तरीके के समन्वय से सामने आए नामों का पैनल तैयार किया जाएगा. जिसे प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड के माध्यम से केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. जिनकी ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने दावा किया है कि पिछले निकाय चुनावों में कुछ सीटों पर जो कर कसर रह गई थी, बीजेपी इस बार सौ फीसदी तैयारी के साथ आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details