अल्मोड़ा: देघाट क्षेत्र में एक युवक पर 8 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. परिजनों को जैसे ही इस बात का पता चला तो वो पुलिस के पास पहुंचे. मामले में पीड़ित नाबालिग की मां ने देघाट पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित की मां ने पुलिस को दी तहरीर: पुलिस के अनुसार देघाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने देघाट थाने में तहरीर दी कि एक युवक द्वारा उनकी 8 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है. वहीं मामले को किसी से ना बताने की बात कह कर जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद परिजन कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने देघाट थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 65(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पॉक्सो अधिनियम में तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश की, जिसके बाद 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की विवेचना महिला एसआई बरखा कन्याल कर रही हैं. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
पढ़ें-आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए छात्र-छात्रा, लोगों ने किया हंगामा, छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज