जयपुर:प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय लागू की गई योजनाओं को लेकर भजनलाल सरकार एक के बाद एक कमेटियों के जरिए समीक्षा करने में जुटी है. जिलों को रद्द करने का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा को लेकर बनाई गई कमेटी को लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी का टेंपरेचर हाई हो गया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह इन योजनाओं को बंद करके कांग्रेस के साथ नहीं, बल्कि जनता के साथ कुठाराघात कर रही है. गहलोत के इस बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि पिछले 1 साल में भजनलाल सरकार ने जो काम किए हैं, वह कांग्रेस के नेताओं को दिखाई तो दे रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ राजनीति करने के लिए अनर्गल और भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं. वे सिर्फ चिल्लाते हैं. राठौड़ ने संगठन चुनाव में टकराव की खबरों को भी खारिज किया.
विकास दिख रहा है: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बातचीत में कहा कि हमारी सरकार ने अधिकतर घोषणाओं को पूरा किया है. कांग्रेस सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया, कुछ योजनाओं को सुदृढ़ करने का काम किया. कुछ घोषणाएं जल्दबाजी में की तो उनकी समीक्षा भी होगी, वो ही हो रही है. इसमें कांग्रेस नेताओं को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक ERCP को रोके रखा, हमारी सरकार ने ERCP का शिलान्यास किया. किसानों की फसल के लिए msp बढ़ाने का काम किया. कांग्रेस नेताओं को विकास के काम दिख रहे हैं, लेकिन वे राजनीति कर रहे हैं. विपक्ष को सकारात्मक सोच के साथ मुद्दों पर बात करनी चाहिए. सत्ता पक्ष में अगर कहीं कोई कमी दिखती है तो उसे जनता के बीच में लेकर जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस हमेशा झूठ और भ्रामक प्रचार के जरिए ही राजनीति करती आई है. अभी भी वह भ्रम फैलाने की राजनीति कर रही है, विपक्ष सकारात्मक भूमिका नहीं निभा पा रहा.