राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने जोधपुर में जिलाध्यक्ष बदले, पालीवाल को शहर और भाटी को देहात दक्षिण की कमान - BJP ORGANIZATION ELECTIONS

भाजपा के संगठन चुनाव के तहत सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर शहर अध्यक्ष के लिए राजेन्द्र पालीवाल के नाम की घोषणा की.

BJP ORGANIZATION ELECTIONS
नवनियु​क्त शहर जिलाध्यक्ष पालीवाल के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ (Etv Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 8:23 PM IST

जोधपुर: भाजपा संगठन चुनावों के तहत सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष पद पर पूर्व पार्षद राजेंद्र पालीवाल की नियुक्ति की है. इसी तरह से देहात के दक्षिण जिलाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिभुवन सिंह भाटी को नियुक्त किया है. सोमवार को जोधपुर में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं के सामने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देहात उत्तर जिले के अध्यक्ष की घोषणा बाद में होगी.

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का पद कहीं भी हो यह कांटों का ताज होता है. इसे प्राप्त करने के बाद सबको साथ लेकर चलना होगा. अपने हितों का त्याग करना पड़ता है. प्रदेश में सभी जिलों के चुनाव पर राठौड़ ने कहा कि आज सोमवार को करीब 11 जिलों की प्रक्रिया पूरी होने का अनुमान है. संभवतः 30 जनवरी तक पूरा काम कर लेंगे. बीस फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़. (Etv Bharat Jodhpur)

पढ़ें: भाजपा संगठन चुनाव: अलवर में ज्यादातर मंडल अध्यक्ष बदले, जल्द ही जिलाध्यक्ष भी बदले जाएंगे

सालेचा से लेकर हटा पालीवाल को दी कमान:जोधपुर शहर में देवेंद्र सालेचा लंबे समय से जिला अध्यक्ष थे. उनसे पहले वर्तमान विधायक देवेंद्र जोशी भाजपा के जिला अध्यक्ष थे. इन दोनों जिला अध्यक्ष के कार्यकारिणी में राजेंद्र पालीवाल शामिल थे. विधानसभा चुनाव में पालीवाल ने भी अपने लिए सूरसागर से उम्मीदवारी जताई थी, लेकिन पार्टी ने देवेंद्र जोशी को प्रत्याशी बनाया. अब पालीवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

पांच मिनट में हो गई सर्वसम्मति: प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के संगठन में सभी कार्यकर्ता सहमति से कार्य करते हैं. आज जोधपुर के चुनाव को लेकर जब मैं आया तो सभी लोगों से बात की और उसके बाद 5 मिनट में जिला अध्यक्ष के नाम पर सर्व सम्मति हो गई. कार्यकर्ता अपने पद का त्याग करने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं. यही हमारे संगठन की पहचान है. इसके चलते जब नए नामों की घोषणा की गई तो सभी इसका स्वागत किया.

उत्तर जिले में मंडल अध्यक्ष का चुनाव बाकी: उन्होंने बताया कि जोधपुर देहात के उत्तर जिले में अभी कुछ मंडल अध्यक्ष का चुनाव बाकी है, जिसके चलते आज उत्तर जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो सकी. आने वाले एक-दो दिनों में ही यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. वर्तमान में उत्तर जिला अध्यक्ष नथमल पालीवाल हैं. उनका बदलना लगभग तय माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details