धर्मशाला:धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने मां चामुंडा के आशीर्वाद से धर्मशाला में भाजपा से नई पारी की शुरूआत की. सुबह सुधीर शर्मा जिला कांगड़ा आगमन के साथ ही सबसे पहले श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम पहुंचे थे, जहां भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र प्रभारी विपिन सिंह परमार सहित अन्य नेताओं ने सुधीर शर्मा का स्वागत किया. सुधीर शर्मा ने श्री चामुंडा मंदिर में विधिपूर्वक पूजा अर्चना की. इसके बाद नंदीकेश्वर धाम में भी शीश नवाया. सुधीर के पहुंचने से भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक चामुंडा पहुंच चुके थे. श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में पूजा अर्चना उपरांत दोपहिया व चौपहिया वाहनों की रैली के साथ सुधीर शर्मा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम पहुंचे.
बिंदल ने सुधीर को गले लगाया
धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा जब भाषण दे रहे थे तो उनकी आंखों छलक पड़ी. उस समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पूरा ध्यान सुधीर शर्मा की ओर था, जैसे ही सुधीर शर्मा भाषण खत्म करके बैठने आए तो प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने उन्हें गले से लगा कर पीठ थपथपाई. स्वागत समारोह में सबसे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को सम्मानित किया गया. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को सम्मानित किया गया. दोनों को पगड़ी पहनाई गई. थोड़ी ही देर बाद दोनों ने एक साथ पगड़ी उताकर सामने रखे मेज पर रख दी.