बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'थेथर हो गए हैं वो', 2025 में सरकार बनाने के तेजस्वी के दावे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज - DILIP JAISWAL

2025 में सरकार बनाने के तेजस्वी यादव के दावे पर दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता 'थेथर' हो गए हैं.

Dilip Jaiswal
दिलीप जायसवाल का तेजस्वी यादव पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2024, 1:14 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा उपचुनाव में हार के बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने शनिवार को दावा किया था कि झारखंड के बाद अब 2025 में बिहार में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उनके इस दावे के बाद अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कुछ नेता थेथरोलॉजी की डिग्री लिए हुए हैं, जो जमीनी हकीकत के परे होकर कुछ भी बोलते रहते हैं.

तेजस्वी पर भड़के दिलीप जायसवाल:तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि वो भी अब थेथर हो गए हैं. जब कोई दुखी होता है तो कोई न कोई बात कहकर अपने मन को सांत्वना देता है, ये बात बोलना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान है. उन्होंने कहा कि मगध और शहाबाद में एनडीए की भारी जीत हुई है. परिणाम सबके सामने है, बिहार की जनता एनडीए के साथ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

"कुछ नेता थेथरोलॉजी की डिग्री लिए हुए हैं. थेथर हमलोगों के गांव की भाषा में कहा जाता है कि वह थेथर हो गया है. हार के बाद कुछ भी बोलकर दुखी व्यक्ति अपने मन को सहलाने की कोशिश कर रहा है. मगध और शाहाबाद की धरती पर एनडीए ने जो कामयाबी हासिल की है, उसे कोई नकार नहीं सकता है. राजनीति में कुछ भी कह सकते हैं लेकिन ये भी देखिये कि जमीन पर हकीकत क्या है?"- दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

सभी चारों सीटों पर एनडीए की जीत:आपको बताएं कि उपचुनाव में सभी चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत हुई है. रामगढ़ और तरारी में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है, जबकि बेलागंज में जेडीयू कैंडिडेट मनोरमा देवी जीती हैं. वहीं इमामगंज में हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत हासिल की हैं. रामगढ़ और बेलागंज आरजेडी की सीट थी लेकिन दोनों जगहों पर पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

क्या बोले थे तेजस्वी यादव?:दरअसल, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि 2025 में बिहार में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड में 4 सीटों पर जीत मिली है.

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने ताल ठोककर कहा- '2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details