लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यूपीए सरकार के खिलाफ भाजपा सरकार की तरफ से लाए गए श्वेत पत्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने अन्नदाता किसानों का मान बढ़ाया है. आज देश के 140 करोड़ लोग आनंदित हैं. मैं उत्तर प्रदेश के सभी भाई-बहनों की ओर से कृतज्ञता प्रकट करता हूं. ये निर्णय हम सब के लिए गर्व का विषय है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री जो श्वेतपत्र लाईं हैं वो कांग्रेस के लिए आईना है. श्वेतपत्र ये साबित करता है कि भारत का एक गरीब बेटा जिसने अपने जीवन में गरीबी को जिया वो जब देश के प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचता है तो देश को गर्व होता है. यूपीए सरकार की अवधि की तुलना में नरेंद्र मोदी की सरकार में अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ. उसका प्रमाण ये श्वेत पत्र है.
2014 में बैंकिंग संकट बहुत बड़ा था. मार्च में 39 लाख करोड़ रुपए था. यूपीए सरकार में जो पीएम थे, उनको कोई प्रधानमंत्री मानने को तयार नहीं था. उसमें सब अपने आपको पीएम समझते थे. देश ने उस वक्त 2जी घोटाला देखा. कैश फॉर वोट घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, ट्रक घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और इस तरह के तमाम घोटाले देखे.