पलामूः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी सोमवार को पलामू दौरा पर रहे. इस दौरान पलामू में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बातें मीडिया के सामने रखीं.
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबूलाल मरांडी से चंपाई सोरेन के बारे पूछा तो कहा दूध के धुले तो हम भी नहीं है पानी से धुले हैं. दूध से कभी नहाया नहीं है. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होगा. नवंबर में चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. पार्टी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम झारखंड आंदोलनकारी है. चार वर्षों तक दोनों घुट-घुटकर रह रहे थे. झारखंड की सरकार दलालों के हाथ में है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की सरकार बिचौलियों के हाथ में है भ्रष्ट दलालों के हाथ में है. दोनों हाथों से राज्य के खजाना को लूटा जा रहा है यह पीड़ा चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम का भी है. भारतीय जनता पार्टी ही राज्य को बचा सकती है इसलिए दोनों शामिल हुए है.