झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सियासी घमासान के बीच बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों की हुई अहम बैठक, झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का लिया संकल्प - BJP Mission 2024

BJP state officials meeting in Ranchi. झारखंड में सियासी घमासान के बीच बीजेपी की प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रभारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी को सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी ने संकल्प लिया कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाना है.

BJP state officials meeting
BJP state officials meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 10:55 PM IST

रांची:झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और मिशन 2024 को लेकर गुरुवार 1 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक हुई. संगठनात्मक तौर पर यह बैठक काफी अहम रही. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित होने वाले थे, मगर खराब मौसम की वजह से दिल्ली से चली उनकी फ्लाइट रांची उतरने के बजाय रायपुर उतरी. जिसके कारण वह समय पर नहीं पहुंच पाए.

इन सबके बीच प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महासचिव नागेंद्र जी, संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह और विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी में देर शाम तक चली. इस बैठक में नये प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियां 15 फरवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए गए.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मिशन 2024 के तहत देश में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया गया है और झारखंड की सभी 14 सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि नवनियुक्त कमेटी पर बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने नए पदधारकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, इसलिए लोकसभा चुनाव तक आराम नहीं करना है.

झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प:नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत का संकल्प दोहराते हुए कहा कि यह समिति झारखंड की जनता की भावनाओं के अनुरूप उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. प्रदेश भाजपा की नई कमेटी मोदी जी के प्रयासों को जमीन पर उतारने का काम करेगी और इसी संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटें जीतकर जनता का विश्वास हासिल करने का काम किया जायेगा.

इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि हमें आज से ही काम में जुट जाना है. पार्टी द्वारा निर्धारित सभी कार्यक्रम विशेषकर गांव चलो अभियान, दीवार लेखन, विकास भारत एंबेसडर अभियान, बूथ सशक्तीकरण अभियान को समय पर पूरा करना है. हालांकि, इन सबके बीच बीजेपी राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी में भी हलचल तेज, बुलाई गई विधायक दल की बैठक, राजभवन की चुप्पी से महागठबंधन में बेचैनी

यह भी पढ़ें:केंद्रीय अंतरिम बजट को बीजेपी नेताओं ने सराहा, बताया 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने वाला

यह भी पढ़ें:झारखंड बीजेपी ने सांगठनिक जिलों के अध्यक्ष और प्रभारी की सूची जारी की, जानिए किसे किस जिले की मिली जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details