रांची:झारखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और मिशन 2024 को लेकर गुरुवार 1 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक हुई. संगठनात्मक तौर पर यह बैठक काफी अहम रही. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष भी उपस्थित होने वाले थे, मगर खराब मौसम की वजह से दिल्ली से चली उनकी फ्लाइट रांची उतरने के बजाय रायपुर उतरी. जिसके कारण वह समय पर नहीं पहुंच पाए.
इन सबके बीच प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महासचिव नागेंद्र जी, संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह और विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी की मौजूदगी में देर शाम तक चली. इस बैठक में नये प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियां 15 फरवरी तक पूरी करने के निर्देश दिए गए.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मिशन 2024 के तहत देश में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया गया है और झारखंड की सभी 14 सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर काम करेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि नवनियुक्त कमेटी पर बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने नए पदधारकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, इसलिए लोकसभा चुनाव तक आराम नहीं करना है.