बीजेपी मीडिया प्रभारी करण नंदा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना (ईटीवी भारत) हमीरपुर: जिले की सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब भाजपा डोर टू डोर अभियान में जुट गई है. डोर टू डोर अभियान के दौरान भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी प्रचार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हमीरपुर बाजार में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदा ने डोर टू डोर प्रचार किया और लोगों से भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदा ने दावा करते हुए कहा कि हमीरपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी आशीष शर्मा चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनावों में राम विरोधी उम्मीदवार को उतारा था, जिसका विधायकों ने विरोध किया था. नंदा ने कहा कि कांग्रेस के अंदर घुटन का माहौल होने के चलते सीएम के अपने विधायकों ने विद्रोह किया था. मुख्यमंत्री केवल मित्रमंडल के मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं. हिमाचल में मुख्यमंत्री, मित्र और पत्नी की सररकार है. हिमाचल में भी लालू-राबड़ी राज शुरू हो रहा है.
उन्होंने कहा कि जनता के बीच में कांग्रेस को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. उन्होंने दावा किया है कि हमीरपुर में भाजपा चुनाव जीतेगी. करण नंदा ने मुख्यमंत्री सुक्खू के धनबल के बयानों पर जबाव देते हुए कहा कि धनबल का प्रयोग तो सरकार कर रही है. क्रशर माफिया मुख्यमंत्री के संरक्षण में चल रहा है. खनन नीति में परिवर्तन मुख्यमंत्री अपने भाई के लिए करते हैं. दूसरी ओर भाजपा के लोगों के क्रशर बंद किए गए हैं और उनके चालान किए गए हैं. नंदा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के रेहड़ी-फहड़ी का व्यापार करने वाले दोस्तों पर भी कार्रवाई की जा रही है. धनबल का प्रयोग देहरा में देखने को मिल रहा है और भाजपा के कार्यकर्ताओं की गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. झूठ बोल कर खिताब हासिल करने वाले मुख्यमंत्री केवल मात्र सुखविन्द्र सिंह सुक्खू हैं.
ये भी पढ़ें: "जनसेवक नहीं ठेकेदार हैं आशीष शर्मा, 14 महीने में ₹135 करोड़ रुपये के लिए ठेके"