राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी, बोले-कांग्रेस सनातन विरोधी पार्टी - Ticket distribution for LS election

दौसा पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस सनतान विरोधी पार्टी है.

BJP state head CP Joshi
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 4:15 PM IST

दौसा. प्रदेश भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी पार्टी है.

बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशियों की सूची के बारे में बताया कि हमारे पार्लियामेंट बोर्ड के निर्णय के बाद सूची जारी की जाएगी. साथ ही कहा कि राजस्थान की जनता ने एक बार फिर से लोकसभा की 25 सीटों पर कमल खिलाने का संकल्प ले लिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा ​कि जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार रही, भ्रष्टाचार चरम पर रहा, कांग्रेस ने भारत को कमजोर करने का काम किया.

पढ़ें:राजस्थान : सीपी जोशी का बड़ा बयान, कहा- भारत की आधारशिला नेहरू ने रखी, कश्मीर समस्या के लिए दोषी ठहराना गलत

आतंकवाद चरम पर था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के हर वर्ग के विकास को लेकर काम किया है. मोदी सरकार में चाहे देश की सुरक्षा की बात हो, या दुनिया में भारत की ताकत को बढ़ाना हो, भारत की अर्थव्यवस्था की बात, जिस देश ने कभी हमें गुलाम बनाया था. उसे भी पछाड़कर भारत आज दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को सनातन विरोधी पार्टी बताया.

पढ़ें:MP CP Joshi Controversy : भाजपा सांसद जोशी ने राष्ट्रपति को शबरी तो PM मोदी को बताया राम, कही ये बात

पिछली सरकार में बिना पैसे दिए ट्रांसफर नहीं होते थे: विपक्ष द्वारा सरकार की तबादला सूचियों पर लगाए जातिवाद के आरोप पर जोशी ने कहा कि जब पिछली सरकार में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे. तक बिड़ला ऑडिटोरियम में अशोक गहलोत ने शिक्षकों से पूछा ​कि आप सब ठीक हो ना, तो शिक्षकों ने कुर्सियों पर खड़े होकर कहा कि, हमारे बिना पैसे दिए ट्रांसफर नहीं होते हैं. प्रदेश में ट्रांसफर के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर था. लेकिन भाजपा की सरकार ने योग्यता के आधार पर लोगों के तबादले किए हैं. इसलिए कांग्रेस को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए कि पांच वर्षों में कांग्रेस ने सिर्फ राजस्थान को विकास की दृष्टि से पीछे धकेलने का काम किया है.

पढ़ें:भगवान शिव ने जैसे विष पिया था, उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी विष पी रहे हैं : सीपी जोशी

टिकट वितरण से पहले भाजपा नेता ने खोला चुनाव कार्यालय: वहीं दौसा में एक भाजपा नेता के टिकट वितरण से पहले ही कार्यालय खोलने के सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस बारे में जिला कार्यसमिति से बात कर मामले की जानकारी करूंगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव में टोडाभीम से भाजपा के प्रत्याशी रहे रामनिवास मीणा, दौसा लोकसभा से टिकट की दावेदारी जता रहे हैं. जिसके चलते रामनिवास मीणा ने दौसा जिला मुख्यालय पर अपना चुनाव कार्यालय भी खोल लिया है. लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से टिकट वितरण नहीं हुआ. ऐसे में जल्दबाजी में इस तरह चुनाव कार्यालय खोलने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details