रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज से घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत कर दी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और घोषणा पत्र सुझाव अभियान समिति के संयोजक विधायक अनंत ओझा की उपस्थिति में इस अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी जिला, प्रखंड और मंडल स्तर तक जाकर युवाओं, महिलाओं, किसान, मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पारा शिक्षक, सहिया दीदी से मिलकर उनकी सलाह लेंगे कि वह कैसा घोषणा पत्र चाहते हैं. इसी को पार्टी अपने संकल्प पत्र में स्थान देगी.
राजनीतिक दलों के संकल्पों का दस्तावेज होता है घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि घोषणा पत्र किसी भी राजनीतिक दल के संकल्पों का दस्तावेज होता है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दलों के दृष्टिकोण को भी बताती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है. हम जो संकल्प पत्र जारी करते हैं उसी के साथ जनता के बीच जाते हैं और जब जनता का विश्वास जीतकर सरकार बनाते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं.
हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के बीच जाकर, उनसे सुझाव लेकर उसे घोषणा पत्र में जगह देंगे. पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो ताकि घोषणा पत्र जन भावनाओं के अनुरूप बन सके. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर सुझाव देने के लिए भी 6202750671 नम्बर पर अपना सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्वीट के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है.
सपनों का झारखंड बनाने वाला होगा संकल्प पत्र- अनंत ओझा