झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा ने शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान, जनता की राय के लिए जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर, शहीद मैदान में भाजपा में शामिल होंगे चंपाई - Jharkhand Assembly Election 2024 - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Manifesto Suggestion. झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत जनता से सुझाव लेकर संकल्प पत्र के रूप में घोषणा पत्र तैयार की जाएगी. शुक्रवार को दोपहर तीन बजे धुर्वा के शहीद मैदान में चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल होंगे.

Jharkhand Assembly Election 2024
भाजपा ने शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 3:45 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज से घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत कर दी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और घोषणा पत्र सुझाव अभियान समिति के संयोजक विधायक अनंत ओझा की उपस्थिति में इस अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारी जिला, प्रखंड और मंडल स्तर तक जाकर युवाओं, महिलाओं, किसान, मजदूर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, पारा शिक्षक, सहिया दीदी से मिलकर उनकी सलाह लेंगे कि वह कैसा घोषणा पत्र चाहते हैं. इसी को पार्टी अपने संकल्प पत्र में स्थान देगी.

राजनीतिक दलों के संकल्पों का दस्तावेज होता है घोषणा पत्र

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि घोषणा पत्र किसी भी राजनीतिक दल के संकल्पों का दस्तावेज होता है. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक दलों के दृष्टिकोण को भी बताती है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है. हम जो संकल्प पत्र जारी करते हैं उसी के साथ जनता के बीच जाते हैं और जब जनता का विश्वास जीतकर सरकार बनाते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं.

हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता के बीच जाकर, उनसे सुझाव लेकर उसे घोषणा पत्र में जगह देंगे. पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो ताकि घोषणा पत्र जन भावनाओं के अनुरूप बन सके. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर सुझाव देने के लिए भी 6202750671 नम्बर पर अपना सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि ट्वीट के माध्यम से भी सुझाव दिया जा सकता है.

सपनों का झारखंड बनाने वाला होगा संकल्प पत्र- अनंत ओझा

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र सुझाव अभियान समिति के संयोजक अनंत ओझा ने कहा कि "सपनों का झारखंड कैसे बने" इसके लिए भाजपा काम कर रही है. महिला, युवा, किसान सभी की भावनाओं को संकल्प पत्र में समाहित किया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये भी सुझाव दिया जा सकता है.

कल तीन बजे धुर्वा के शहीद मैदान में भाजपा का दामन थामेंगे चम्पाई- बाबूलाल मरांडी

झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चम्पाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि कल तीन बजे शहीद मैदान में हिमंता बिस्वा सरमा और शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में चम्पाई सोरेन पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी कार्यालय में आज के घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, विजय चौरसिया और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें-

नेता तो आते-जाते रहते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता है, जानिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसा क्यों कहा - Keshav Mahato Kamlesh

चंपाई सोरेन ने हेमंत कैबिनेट को किया टाटा बाय बाय, विधायक पद से भी दिया इस्तीफा - Champai Soren Resigned from cabinet

ABOUT THE AUTHOR

...view details