बलौदा बाजार: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है. इस बीच बुधवार को बीजेपी ने जांजगीर चांपा लोकसभा के कसडोल विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इस दौरान बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. सम्मेलन के दौरान पलारी जनपद उपाध्यक्ष मनोज आडिल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में प्रवेश किया. वही कटगी से कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. सभी ने विजय शर्मा की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर प्रहार किया.
भाजपा के जीत का किया दावा:डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत की. विजय शर्मा ने कहा कि, "हम हाथ जोड़कर के जनता से नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए आग्रह करने आए हैं. यहां की जनता कमलेश जांगड़े को काफी गौर से सुन रही थी. यहां के लोगों का झुकाव है कमलेश जांगड़े पर. कार्यकर्ता हमारे गांव-गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगेंगे. पीएम मोदी के लिए वोट मांगेंग. इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी भले पीछे रही हो लोकिन लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी जीत हासिल करेगी."