उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काउंटिंग डे के लिए बीजेपी तैयार करेगी कंट्रोल रूम, हर छोटी बड़ी अपडेट की होगी मॉनिटरिंग - BJP preparations counting day - BJP PREPARATIONS COUNTING DAY

BJP Control Room, BJP ready for counting day काउंंटिग डे को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में है. बीजेपी मतगणना के परिणामों की मॉनिटरिंग के लिए जल्द कंट्रोल रूम स्थापित करेगी. इसके जरिये बीजेपी शिकायतों के निस्तारण और जानकारियों का कोऑर्डिनेशन किया जाएगा.

BJP PREPARATIONS COUNTING DAY
4 जून के लिए बीजेपी ने कसी कमर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 6:37 PM IST

Updated : May 29, 2024, 6:47 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान एक जून होना है. इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी. ऐसे में अंतिम चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक पार्टियों की भी मतगणना को लेकर तैयारियां तेज हो जाएंगी. इसी क्रम उत्तराखंड राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक भी वोट बेकार न जाए इसको देखते हुए भाजपा मतगणना के परिणामों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करेगा.

लोकसभा चुनाव की मतगणना तैयारी को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रदेश पदाधिकारियों और पार्टी प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल बैठक कर विस्तार से चर्चा की. बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया सांगठनिक स्तर पर चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही गौतम ने पार्टी पदाधिकारियों और लोकसभा प्रत्याशियों से चर्चा करते हुए मतगणना केंद्र पोलिंग ऐजेंटों, प्रभारी और लोकसभा मतगणना प्रभारियों के नाम तय करते हुए जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए.

इसके अलावा, मतगणना के परिणामों की मॉनिटरिंग करने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए, ताकि मतगणना की अपडेट और इस प्रक्रिया में आने वाली शिकायतों के निस्तारण और जानकारी को लेकर कोऑर्डिनेशन किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों को भाजपा जीत रही है. भाजपा की कोशिश है कि एक भी वोट बेकार न जाए. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पदाधिकारियों से कहा सभी लोग मतगणना के समय सतर्क होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें.

पढे़ं-देहरादून में अपर पुलिस महानिदेशक ने की बैठक, मतगणना को लेकर जनपद प्रभारियों को दिए ये निर्देश - Lok Sabha Election Result 2024

Last Updated : May 29, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details