रांची: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों चल रही सियासत के बीच बीजेपी ने संविधान गौरव अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके जरिए भाजपा देश की आम जनता तक बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के संघर्ष, संविधान निर्माण और कांग्रेस के द्वारा किए गए उनके साथ छल को पहुंचाने का काम करेगी. यह संविधान गौरव अभियान 11 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक चलेगा.
बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का ही फल है कि आज शीर्ष पायदान पर देश की एक आदिवासी महिला विराजमान है. वहीं चाय बेचने वाला एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं.
भारत को महान बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन आज भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचार समाज के बीच नहीं गए हैं. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम इस अभियान के माध्यम से करेगी. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय की सभी घटनाओं की जानकारी देश की जनता को होनी चाहिए.
कांग्रेस ने दिया था संविधान निर्माण के समय धर्म आरक्षण पर जोरः बाउरी
बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा कि संविधान निर्माण के समय कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था. लेकिन बाबा साहेब ने देश के प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिया. कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को उनके जीवित समय में ही भारत रत्न की उपाधि दे दी. लेकिन बाबा साहेब को इस उपाधि से वंचित रखा. वहीं मरणोपरांत उन्हें नई दिल्ली में दो गज जमीन भी नसीब नहीं होने दी.