रांची: मिशन झारखंड को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों न केवल संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दे रही है, बल्कि चुनाव मैदान में उतरने वाली पार्टी प्रत्याशियों को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी का चयन करेगी. जाहिर तौर पर संगठन के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फीडबैक लिया जा रहा है.
बीजेपी के द्वारा कराए जा रहे सर्वे में वर्तमान भाजपा विधायक से लेकर जिन क्षेत्रों में 2019 के चनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था उन क्षेत्रों में भी संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा भाजपा को विरोधियों पर भी नजर है, जिन क्षेत्रों में ऐसे नेता जो काफी प्रभावी हैं उनके बारे में भी डिटेल्स तैयार किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि पार्टी के अंदर प्रत्याशी के चयन के लिए कई तरह की व्यवस्था है जिसमें निचले स्तर से फीडबैक आने के बाद अंतिम निर्णय पार्टी की संसदीय बोर्ड करती है. उन्होंने कहा कि सर्वे कराने से पार्टी को आकलन करने में फायदा होती है.
लोकसभा चुनाव में 48 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी रही आगे