मसूरीःनगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअली जबकि राज्यमंत्री कैलाश पंत और भाजपा देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया. भाजपा का दावा है कि संकल्प पत्र में मसूरी के विकास को लेकर पूरा रोड मैप तैयार किया गया. सभी वर्गों के विकास का विशेष ध्यान रखा गया है.
इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताया कि मसूरी वासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है. मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों में कमल खिलना तय है. उन्होंने मसूरी वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. वहीं राज्यमंत्री कैलाश पंत ने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा की जीत तय है. उन्होंने दावा किया कि मसूरी की जनता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्य और सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना से प्रभावित हैं.
वहीं मसूरी देहरादून महानगर के भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी भारी मतों से विजय होंगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मीरा सकलानी बाहरी प्रत्याशी नहीं हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार उनकी मसूरी में लोकप्रियता और उनकी जीत को लेकर बौखला गया है. जिससे वह क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहा है. पर उससे कुछ होने वाला नहीं है.