उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस ने बढ़ाई चुनावी प्रचार की रफ्तार, तेज हुई जुबानी जंग - MUSSOORIE MUNICIPALITY ELECTIONS

मसूरी नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. जबकि कांग्रेस ने जीत का दावा करते हुए प्रचार तेज किया.

MUSSOORIE MUNICIPALITY ELECTIONS
मसूरी में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस ने बढ़ाई चुनावी प्रचार की रफ्तार (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 8:53 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:27 PM IST

मसूरीःनगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वर्चुअली जबकि राज्यमंत्री कैलाश पंत और भाजपा देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों के लिए भाजपा का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया. भाजपा का दावा है कि संकल्प पत्र में मसूरी के विकास को लेकर पूरा रोड मैप तैयार किया गया. सभी वर्गों के विकास का विशेष ध्यान रखा गया है.

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताया कि मसूरी वासियों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है. मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनावों में कमल खिलना तय है. उन्होंने मसूरी वासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. वहीं राज्यमंत्री कैलाश पंत ने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा की जीत तय है. उन्होंने दावा किया कि मसूरी की जनता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्य और सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना से प्रभावित हैं.

मसूरी में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र (VIDEO- ETV Bharat)

वहीं मसूरी देहरादून महानगर के भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी भारी मतों से विजय होंगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी मीरा सकलानी बाहरी प्रत्याशी नहीं हैं. ऐसे में विपक्ष लगातार उनकी मसूरी में लोकप्रियता और उनकी जीत को लेकर बौखला गया है. जिससे वह क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहा है. पर उससे कुछ होने वाला नहीं है.

कांग्रेस ने चुनाव प्रचार किया तेज: वहीं मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रसार की रफ्तार तेज कर दी है. पूर्व सभासद रमेश भंडारी ने कहा कि वह पिछले तीन बार से सभासद रहे हैं. परंतु जिस तरीके से पिछले 5 सालों में मसूरी का दोहन किया गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका के अधीन आने वाले सभी पर्यटक स्थल और अन्य जगहों को भ्रष्टाचार कर लंबी लीज पर दे दिया गया है. जिसको लेकर मसूरी की जनता निवर्तमान बोर्ड से जवाब मांग रही है.

मंजू भंडारी के जीत का दावा: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मुरारी लाल खंडवाला ने बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी नगर निकाय के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. मसूरी नगर पालिका में इस बार पूर्ण बहुमत की कांग्रेस पार्टी की बोर्ड आ रही है. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी भारी मतों से जीतने जा रही है. गौर है कि मसूरी नगर पालिका में निर्वतमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता हैं. जबकि इस निकाय चुनाव में सीट को महिला ओबीसी आरक्षण के तहत रखा गया है.

ये भी पढ़ेंःकल से भाजपा के स्टार प्रचारक संभालेंगे मोर्चा, सीएम धामी, सुधांशु त्रिवेदी करेंगे प्रचार, ये है रणनीति

Last Updated : Jan 12, 2025, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details