गिरिडीहः पार्टी से बगावत कर कोडरमा लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बने प्रो जयप्रकाश वर्मा को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दल से निलंबित कर दिया है. शनिवार को निलंबन की घोषणा झामुमो ने की है. अब इस निलंबन पर भाजपा नेता दिनेश यादव ने तंज कसा है.
दिनेश ने कहा कि कोडरमा लोकसभा सीट पर जेपी वर्मा को भाजपा का वोट काटने के उद्देश्य से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खुद ही खड़ा करवाया है. झामुमो को लगा कि भाजपा में रह चुके जेपी बीजेपी को नुकसान पहुंचाएंगे. लेकिन भाजपा के समर्थक सिर्फ कमल फूल को जानते हैं. लोगों को पता है कि जयप्रकाश वर्मा को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ही डमी उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है. अब लोगों की आंखों में फिर से धूल झोंकने के लिए झामुमो जयप्रकाश के निलंबन का दिखावा कर रहा है, लेकिन यह पब्लिक है सब जानती और समझती है.
यहां बता दें कि प्रो जेपी वर्मा पूर्व में भाजपा में ही थे. वर्ष 2014 में भाजपा ने उन्हें गांडेय विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया. जेपी जीते और विधायक बने. 2019 के चुनाव में जेपी को भाजपा ने फिर से उम्मीदवार बनाया, लेकिन नजदीकी मुकाबले में झामुमो के सरफराज ने उन्हें पराजित किया. इस बीच जेपी ने भाजपा छोड़ दी और झामुमो में शामिल हो गए. उन्हें उम्मीद थी कि कोडरमा लोकसभा सीट से झामुमो उन्हें उम्मीदवार बनायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोडरमा की सीट इंडिया गठबंधन की तरफ से भाकपा माले के पाले में गई तो जेपी झामुमो से इस्तीफा दिए बगैर बागी होकर निर्दलीय ही प्रत्याशी बन गए.