नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने विधायकों के साथ भाजपा के मुख्यालय का घेराव करेंगे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. ताकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यालय की तरफ कूच न कर पाए. इसी कड़ी में भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल बीजेपी कार्यालय जाने की नौटंकी कर रहे हैं. असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह सब वह कर रहे हैं, क्योंकि उनके आवास के अंदर एक महिला संसद के साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी ब्लैंक है, मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिए गए हैं. पहले संजय सिंह उनका समर्थन करते हैं उसके बाद आम आदमी पार्टी की पूरी सेना स्वाति मालीवाल के करेक्टर पर सवाल उठा रही है. कह रही है कि स्वाति मालीवाल को भाजपा ने भेजा है.