जयपुर.असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद को लेकर एक बार फिर बयान देकर देश और प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. ओवैसी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार किया. मंगलवार को मीडिया जोशी ने कहा कि उनके बयान को ज्यादा गंभीर नहीं लेते, लेकिन भारत देश की सनातन संस्कृति पुराना इतिहास है. इसके साथ जोशी ने कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा.
देश के सनातन संस्कृति का पुराना इतिहास है : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ओवैसी के बयान को ज्यादा गंभीरता से हम नहीं लेते, क्योंकि जिस प्रकार से देश के लोकतंत्र में संसद के सांसद हैं, हम इस देश के निवासी हैं. ऐसे में हमें सांसदीय परंपराओं का पालन करना चाहिए. उसी के आधार पर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए. जोशी ने कहा कि हमारे देश की जो सनातन संस्कृति रही है, उसका पुराना इतिहास है. यह उनको देखना चाहिए. बाकी इस विषय में मैं और ज्यादा कुछ नहीं कह सकता है.
बता दें कि ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि हमलोग एक मस्जिद खो चुके हैं, लेकिन हम अब दूसरी मस्जिद नहीं गंवाएंगे. ओवैसी ने 1 मिनट 31 सेकेंड्स का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मस्जिद तुम्हारे बाप की जायदाद है ? एक मस्जिद खो दी है. अब और कोई मस्जिद नहीं खोएंगे.
बेमेल गठबंधन : इंडिया गठबंधन को लेकर जोशी ने कहा कि यह एक बेमेल गठबंधन है. यह अवसरों का गठबंधन है और यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए बना है. इससे कुछ होना जाना नही है. जोशी ने कहा कि क्या गरीब कल्याण में इतिहास बना इसलिए ? क्या 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए इसलिए ? क्या प्रभु श्री राम का मंदिर बन गया इसलिए ? क्या धारा 370 हट गई इसलिए ? किसी बात का गठबंधन ? देश की जनता ने मन बना लिया है फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का, इसको आप कभी नहीं मिटा सकते हैं.