झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र: भाजपा ने सरकार को याद दिलाए वादे, कांग्रेस विधायक ने लोगों से की बीजेपी से सतर्क रहने की अपील - Jharkhand Assembly monsoon session - JHARKHAND ASSEMBLY MONSOON SESSION

Jharkhand Assembly monsoon session. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष सदन के बाहर उलझते नजर आए. भाजपा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी पलटवार किया.

Jharkhand Assembly monsoon session
प्रदर्शन करते भाजपा विधायक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 12:07 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पोर्टिको में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर हेमंत सरकार से जवाब मांगा.

सदन के बाहर भाजपा का प्रदर्शन (ईटीवी भारत)

पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि जिस तरह से 2019 में हेमंत सरकार राज्य की जनता को धोखा देकर सत्ता में आई, उसके बाद उसे पूरा करना भूल गई, भारतीय जनता पार्टी उसे याद दिलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जवाब देने की बजाय यह सरकार हठधर्मिता अपना रही है. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि युवाओं से किए गए वादों का क्या हुआ, सहायक पुलिसकर्मियों से किए गए वादों का क्या हुआ, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की मांगों को पूरा करना सरकार क्यों भूल गई.

भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ गई है. आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है, इसके बावजूद सरकार बेफिक्र है. ऐसे में भाजपा इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य का निर्माण किया है और इसे बेहतर बनाने का भी काम करेगी.

भाजपा का चरित्र दोहरा, लोग रहें सावधान - इरफान अंसारी

विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोहरे चरित्र के लोग हैं, कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं, कभी बांग्लादेश और पाकिस्तान की बात करेंगे, कभी हिंदू और मुसलमान की, राज्य की जनता को लड़ाने का काम करेंगे. लेकिन झारखंड की जनता इन्हें समझ चुकी है. इनके झांसे में आने वाली नहीं है, मैं लोगों से अपील करता हूं कि भाजपा की साजिश से सावधान रहें.

यह भी पढ़ें:

मैंने बांग्लादेशी घुसपैठिये से बिहारियों की तुलना नहीं की- विधायक शिल्पी नेहा तिर्की - Bangladeshi infiltrators

घुसपैठ के मुद्दे पर सियासी पारा हाई, भाजपा सचेतक बोले- कांग्रेस नेताओं की सोच पर आती है शर्म - Bangladeshi infiltration issue

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोपः ये सरकार आदिवासी-मूलवासी का मुखौटा पहनी हुई है - Jharkhand Assembly Monsoon Session

ABOUT THE AUTHOR

...view details