रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पोर्टिको में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर हेमंत सरकार से जवाब मांगा.
पार्टी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि जिस तरह से 2019 में हेमंत सरकार राज्य की जनता को धोखा देकर सत्ता में आई, उसके बाद उसे पूरा करना भूल गई, भारतीय जनता पार्टी उसे याद दिलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन जवाब देने की बजाय यह सरकार हठधर्मिता अपना रही है. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि युवाओं से किए गए वादों का क्या हुआ, सहायक पुलिसकर्मियों से किए गए वादों का क्या हुआ, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की मांगों को पूरा करना सरकार क्यों भूल गई.
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है. संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ गई है. आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है, इसके बावजूद सरकार बेफिक्र है. ऐसे में भाजपा इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य का निर्माण किया है और इसे बेहतर बनाने का भी काम करेगी.
भाजपा का चरित्र दोहरा, लोग रहें सावधान - इरफान अंसारी