झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान, भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- एक समुदाय को किया जा रहा है टारगेट - ENCROACHMENT REMOVAL CAMPAIGN

गढ़वा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है, जिस पर भाजपा ने पक्षपात करने का आरोप लगया है.

ENCROACHMENT CAMPAIGN IN GARHWA
अतिक्रमण अभियान के बारे में लोगों का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 6:58 PM IST

गढ़वा: जिले के धुरकी प्रखंड में सड़क निर्माण के तहत हो रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर भाजपा ने आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि यहां के सीओ जो खास समुदाय से आते हैं वह यहां खास समुदाय पर विशेष नजर बनाए हुए हैं और अभियान के दौरान सिर्फ एक ही समुदाय की दुकानों एवं घरो को तोड़ा जा रहा है.

हटाया जा रहा है अतिक्रमण

धुरकी प्रखंड में सड़क के चौड़ीकरण को लेकर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है ताकि सड़क का निर्माण हो सके और रोड को चौड़ा किया जा सके, मगर अब इसे लेकर राजनीति होने लगी है. भाजपा का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सिर्फ हिंदुओं के साथ ज्यादती की जा रही है जबकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को छुआ तक नहीं जा रहा है.

बीजेपी नेता व अन्य लोगें का अतिक्रमण हटाओ अभियान के बारे में आरोप (Etv Bharat)

भाजपा चुनाव हारी है, मैदान नहीं

भाजपा नेता लक्ष्मण राम ने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में हमलोग सड़कों पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव हारी है, मैदान नहीं छोड़ी है. हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

अतिक्रमण हटे लेकिन न्यायपूर्ण तरीके से

उन्होंने कहा कि जब से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अन्नत प्रताप देव जीते हैं, तब से पदाधिकारियों का बोलबाला बढ़ गया है. उन्होंने विधायक से आग्रह किया है कि वर्तमान सत्र में इस मुद्दे को उठाएं और दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करवाएं. उन्होंने कहा कि हम अतिक्रमण हटाने का विरोध नहीं कर रहे हैं, सिर्फ इतना आग्रह है कि सभी को लेकर चलें.

अतिक्रमण हटाने से पहले मापी हो

स्थानीय लोगों ने कहा कि अतिक्रमण अभियान चले लेकिन उसकी सही मापी कर लोगों को नोटिस मिलना चाहिए. वहीं सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर ने कहा कि अतिक्रमण हटाया जा रहा है, कुछ लोग रोक रहे हैं जो नियम संगत नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने आग्रह किया है कि खुद से हटा लें.
ये भी पढ़ें:

अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने वालों पर भड़के देवघर एसडीओ, पुलिस को दिया कार्रवाई का आदेश

गढ़वा बाजार समिति का अतिक्रमण, व्यापारियों का दर्द- मारपीट करते हैं दबंग!

नगर परिषद का अजीब कारनामा, अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों से वसूला जुर्माना, फिर दुकानें लगे रहने की दे दी लिखित अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details