झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने पर भाजपा ने हेमंत सरकार पर उठाए गंभीर सवाल, सख्त कार्रवाई की मांग - JAC PAPER LEAK

मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद जैक पर सवाल उठ रहे हैं. पढ़ें रांची से राजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट.

JAC Paper Leak
भाजपा नेता अमर कुमार बाउरी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 7:02 PM IST

रांचीःझारखंड में अब मैट्रिक की परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक होने लगे हैं. इसको लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड में अब तक जेपीएससी और जेएसएससी के प्रश्न पत्र लीक होते थे. अब तो मैट्रिक परीक्षा का भी प्रश्न पत्र लीक होने लगा है. झारखंड बनने के बाद पहली बार मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है.

अमर बाउरी का कहना है कि लाखों युवा अपने भविष्य के निर्माण के लिए मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं. इस घटना से सारे अभिभावक सशंकित होंगे कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का देश के दूसरे संस्थानों में क्या वैल्यू मिलेगा. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि 19 फरवरी से ही प्रश्न पत्र लीक होने की बात चल रही थी. फिर भी जैक की ओर से समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जैक ने दो विषयों की परीक्षा रद्द की

फिलहाल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 18 फरवरी को पहली पाली में हिन्दी (कोर्स-ए और कोर्स-बी) विषय और 20 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय की मैट्रिक की परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. काउंसिल की ओर से बताया गया है कि बहुत जल्द दोनों विषयों की परीक्षा की अगली तारीख जारी हो जाएगी.

19 फरवरी को दी गई थी जैक सचिव को जानकारी

आश्चर्य की बात है कि 19 फरवरी को ही जेएलकेएम के उपाध्यक्ष सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने जैक सचिव से मिलकर हिन्दी और विज्ञान के वायरल प्रश्न पत्र की जानकारी दी थी. उन्होंने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बावजूद जैक ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. 20 फरवरी को परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र बंटते ही वायरल प्रश्न पत्र का मिलान कर फैसला लिया जा सकता था, लेकिन काउंसिल के स्तर पर समय रहते निर्णय नहीं लिया जा सका. इसकी वजह से बेवजह तीन घंटे बच्चों को परीक्षा केंद्र में लीक प्रश्न से जूझना पड़ा. अव्वल तो ये कि जानकारी देने के बावजूद जैक की ओर से कहा गया कि ये सारी बातें अफवाह हैं.

ये भी पढ़ें-

JAC पेपर लीक: परीक्षा से पहले वॉट्सऐप और यूट्यूब पर आ गए थे प्रश्नपत्र, मिलान करने पर पाए गए एक समान - JAC PAPER LEAK

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक, जैक में खलबली, मुख्य सचिव ने की हाई लेवल मीटिंग - QUESTION PAPER LEAK

मैट्रिक परीक्षा के वायरल प्रश्नपत्र को लेकर छात्र नेताओं ने जैक सचिव से की मुलाकात, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - JAC MATRIC EXAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details