रांचीःझारखंड में अब मैट्रिक की परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक होने लगे हैं. इसको लेकर भाजपा ने हेमंत सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड में अब तक जेपीएससी और जेएसएससी के प्रश्न पत्र लीक होते थे. अब तो मैट्रिक परीक्षा का भी प्रश्न पत्र लीक होने लगा है. झारखंड बनने के बाद पहली बार मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है.
अमर बाउरी का कहना है कि लाखों युवा अपने भविष्य के निर्माण के लिए मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं. इस घटना से सारे अभिभावक सशंकित होंगे कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का देश के दूसरे संस्थानों में क्या वैल्यू मिलेगा. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि 19 फरवरी से ही प्रश्न पत्र लीक होने की बात चल रही थी. फिर भी जैक की ओर से समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जैक ने दो विषयों की परीक्षा रद्द की
फिलहाल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 18 फरवरी को पहली पाली में हिन्दी (कोर्स-ए और कोर्स-बी) विषय और 20 फरवरी को प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय की मैट्रिक की परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है. काउंसिल की ओर से बताया गया है कि बहुत जल्द दोनों विषयों की परीक्षा की अगली तारीख जारी हो जाएगी.
19 फरवरी को दी गई थी जैक सचिव को जानकारी