सीतापुर: महिला द्वारा रेप सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर फरार चल रहे हैं. शहर कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर मामले में अभी तक सांसद ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है. पुलिस की ओर से 23 जनवरी के समय सांसद को बयान दर्ज करने के लिए दिया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे. जबकि सांसद सांसद के अधिवक्ता द्वारा अग्रिम जमानत के लिए भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था. कोर्ट ने सांसद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. अब शहर कोतवाली पुलिस द्वारा सांसद की लोकेशन न मिल पाने के कारण उनके प्रतिनिधि वसीउल्ला खां को दूसरी नोटिस थमाया है. नोटिस में सांसद राकेश राठौर को 27 जनवरी तक का समय बयान दर्ज करने के लिए दिया गया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है अगर अब वह समय से बयान नही दर्ज कराते हैं तो यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा.
सांसद के खिलाफ भाजपा ने जताया विरोधःवहीं, कांग्रेस सांसद की गिरफ्तारी की मांग लेकर भाजपा का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को जारी रहा. भाजपा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व विधायक लहरपुर सुनील वर्मा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर शहर के लालबाग चौराहे पर सांसद राकेश राठौर का पुतला फूंका. वहीं, महिलाओं ने सांसद के पुतले को जूते की माला पहनाई एवं पिटाई की.
कांग्रेस सांसद के प्रतिनिधि को पुलिस ने नोटिस थमाया. (Photo Credit; ETV Bharat) सांसद के कृत्य से सीतापुर का नाम कलंकित हुआःपूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता मुनीन्द्र अवस्थी ने कहा कि आरोपी दुष्कर्म आरोपी सांसद राकेश राठौर ने दुष्कर्म करके अपनी गरिमा का चीर हरण किया है, जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन्हें कठोर दंड दिया जाना चाहिए. राकेश राठौर ने जो असामाजिक कार्य किया है, उससे संपूर्ण देश में सीतापुर का नाम कलंकित हुआ है. सीतापुर की जनता उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगी.
कांग्रेस सांसद का पुतला फूंकते भाजपाई. (Photo Credit; ETV Bharat) राहुल और प्रियंका गांधी पर उठाया सवालःलहरपुर विधायक सुनील वर्मा ने दुष्कर्म आरोपी सांसद राकेश राठौर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की और साथ ही कांग्रेस की चुप्पी पर राहुल और प्रियंका को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कांग्रेस की महिला विरोधी नीति को देश के लिए घातक बताया. जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरोपी सांसद को संविधान सम्मत दंड दिए जाने तक निरंतर मातृशक्ति के सम्मान के लिए संघर्ष करती रहेगी. जिस लोकसभा सीट का नेतृत्व ऊमा नेहरू, राजेंद्र कुमारी बाजपेई जैसी बड़ी नेता ने लोकसभा सीट जीतकर मातृशक्ति का परचम लहराया था. उस सीट पर कांग्रेस से लोकसभा जीते आरोपी व्यक्ति ने एक महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म करके स्वयं को और संपूर्ण सिस्टम को काला धब्बा लगा दिया है. जनता कांग्रेस को उस दुष्कर्मी सांसद की चुप्पी पर कभी माफ नहीं करेगी.
सांसद के गंदे कर्म से सीतापुर नगरी शर्मसारःनगर अध्यक्ष प्रथम राजन गुप्ता ने कहा कि मातृशक्ति के साथ दुष्कर्म सांसद की गंदी नियत को उजागर करता है. सांसद के गंदे कर्म से सीतापुर की नगरी शर्मसार हुई है. जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने कहा कि सांसद के गंदे कृत्य से संपूर्ण समाज को धक्का लगा है. एक जनप्रतिनिधी होकर भी सांसद राकेश राठौर ने जो गंदा काम किया है, उसी से आहत होकर आज महिला शक्ति द्वारा उसके पुतले की जूते से पिटाई हो रही है. लहरपुर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अजय पटेल ने सांसद राकेश राठौर द्वारा किए गए कृत्य की निंदा करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की एवं कठोर दंड दिए जाने की मांग भी की. समाजसेवी ललित श्रीवास्तव चंचल ने बलात्कार के आरोपी सांसद के कृत्य की घोर निंदा की और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर में दुष्कर्म का मामला; कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट जा सकते हैं
इसे भी पढ़ें-सीतापुर रेप केस; पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे कांग्रेस सांसद और उनके बेटे