दुमकाःराज्य में भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और हिंसा के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक और पुलिस की व्यवस्था फेल हो गई है. राज्य में भ्रष्टाचार, अत्याचार और घूसखोरी चरम पर है. कहीं भी हमरी बहू-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए चंपाई सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान भाजपाईयों ने झारखंड सरकार की नीतियों के विरोध में नारेबाजी भी की. भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
राज्य सरकार की नीतियों से जनता कर रही त्राहिमामः अभयकांत प्रसाद
इस मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्राहिमाम कर रही है. युवा विरोधी, महिला विरोधी इस अक्षम सरकार के कारण राज्य में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि हाल में ही दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप की घटना हुई है. इससे पूरा झारखंड शर्मसार हो गया है. राज्य में लगातार हो रही घटनाओं से राज्य में विधि व्यवस्था की कलई खुल गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड का निर्माण किया था. इस कारण भाजपा की संवेदना झारखंड से जुड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की नीतियों के कारण झारखंड की बदनामी हो रही है. आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को जवाब देगी.
भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना भाजपा का लक्ष्यः बबलू मंडल
वहीं मौके पर भाजाप के जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना भाजपा का लक्ष्य है. इसके बाद जनता को इस निकम्मी सरकार से मुक्ति मिलेगी.उन्होंने कहा कि चंपाई सरकार में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं हैं. युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. ऐसे में सीएम चंपाई सोरेन को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.