नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है तो जमीन पर पानी को लोग तरस रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पानी की इतनी किल्लत है कि लोग अब मारा-मारी पर भी उतर आए हैं. वहीं दिल्ली में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इसके बाद अब राजधानी दिल्ली में सियासत भी खूब देखी जा रही है.
बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीते 2 दिनों से लगातार बीजेपी पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी की ओर से आईटीओ स्थित शहीदी पार्क के पास केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर AAP दिल्लीवासियों को पानी मुहैया नहीं करा सकती तो इस्तीफा दे दो.
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं ने कहा कि दिल्ली के लोगों की जान से खिलवाड़ बंद करें. इस प्रदर्शन में बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल, योगेंद्र चंदोलिया समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बता दें कल दिल्ली महिला मोर्चा ने जल मंत्री आतिशी के सरकारी आवास के बाहर भी पानी की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था. आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन किया.