रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी विशेष रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. बीजेपी की रणनीति में आदिवासियों के लिए भी विशेष प्लान है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे और झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा भी बीजेपी जोर शोर से उठा रही है. इन सब के अलावा बीजेपी की क्या रणनीति है इस रिपोर्ट में आगे जानिए.
झारखंड विधानसभा चुनाव की कमान पार्टी वे पूरी तरह से शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा और बाबूलाल मरांडी को दे रखी है. इसमें जमीन पर सबसे ज्यादा एक्टिव हिमंता बिस्वा सरमा दिख रहे हैं. वे लगातार ना सिर्फ अपने नेताओं से मिल रहे हैं बल्कि आम लोगों से भी मिल कर उनके मुद्दों को सुन रहे हैं.
जहां जीत हार का अंतर कम वहां पूरी ताकत लगा रही बीजेपी
हिमंता बिस्वा सरमा उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जहां 2019 के चुनावों में बेहद कम मार्जिन से उन्हें जीत या हार मिली थी. इसमें नाला, जामा, गोड्डा, देवघर, कोडरमा, जरमुंडी, बाघमारा, मांडू और सिमडेगा जैसी सीटें हैं. बीजेपी ने कोडरमा, गोड्डा, मांडू, देवघर और बाघमारा में तो जीत हासिल की. जबकि नाला और जामा में झामुमो ने जीत हासिल की थी. जरमुंडी और सिमडेगा में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. ऐसे में इन सीटों पर बीजेपी ने विशेष तैयारी की है. बीजेपी खिजरी, घाटशिला, गांडेय और गुमला पर भी विशेष ध्यान दे रही है. ये वे सीटें हैं जहां बीजेपी बेहद कम वोटों के अंतर से हार गई थी.