रायपुर : छत्तीसगढ़ में जल्द भाजपा का संघटनात्मक ढांचा प्रदेश स्तर पर बदल सकता है. आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए छग बीजेपी जल्द ही संगठन चुनाव करा सकती है. बीजेपी ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. फिलहाल, बूथ स्तर पर भाजपा के सक्रिय सदस्यों को पदाधिकारी चुना जा रहा है. पिछले 14 से 20 नवंबर तक बूथ कमेटी का भी चुनाव हुआ है. अब बाकी चुनाव भी पार्टी के संविधान अनुसार तय समय सीमा में कराए जाने की संभावना है.
भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी तेज : छग भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि हमारे अपने सिस्टम हैं, जिसके तहत चुनाव की प्रक्रिया का संचालन किया जाता है. उसके लिए समितियों का गठन किया गया है. उसके संयोजक, सदस्य और चुनाव में पारदर्शिता के लिए के लिए एक और टीम बनाई गई है, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. कार्यशालाएं भी हो चुकी हैं.
जैसा हमारे पार्टी का संविधान कहता है, उसके अनुसार समय पर लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. संगठन चुनाव तय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा. : अमित चिमनानी, मीडिया प्रभारी, छत्तीसगढ़ भाजपा
चुनाव से पहले दिल्ली में होगी अहम बैठक : पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मंडल और जिला अध्यक्षों के चुनाव से पहले सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों की दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में संगठन चुनाव के अगले चरणों की रूपरेखा तय की जाएगी. इसमें छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी शामिल होंगे. यह पूरी संभावना है कि आगामी 3 महीने में भाजपा संगठन का स्वरूप बदला हुआ नजर आए.