पटना:बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. फुलवारी शरीफ इलाके में गौरक्षा के लिए काम करने वाले अभिषेक राजा, सुधांशु रंजन समेत बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिषेक राजा की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सेना ने जमकर हंगामा किया.
बजरंग दल का बीजेपी दफ्तर का घेराव: गौरक्षकों के रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे बुलेट बाबा ने कहा कि हमारे कुछ साथियों को गौरक्षा के आरोप में जेल में डाल दिया गया है. भाजपा सरकार गौरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ जब हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरक्षा के लिए काम करते हैं, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. चेतावनी भरे लहजों में कहा कि हमारे साथियों को जल्द नहीं छोड़ा गया तो हम लोग पूरे बिहार में सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे.
"बीजेपी हिंदू विरोधी हो गई है. भाजपा हमारी बातों को नहीं सुन रही है. बीजेपी जब चुनाव जीत कर आ जाते हैं तो उन्हें लगता है कि सब कुछ हम हैं. आज भाजपा कार्यालय हम लोग पहुंचे तो दरवाजा बंद कर दिया गया. हमारी बातों को नहीं सुना गया है.हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस रिहा नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा."-समीर कुमार चौधरी, हिंदू सेना
गौ रक्षकों की रिहाई को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन: हिंदू सेना के समीर कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोग राष्ट्र प्रेमी हैं. किसी भी हालत में गौ वंश को खतरा में नहीं देखना चाहते हैं. हमारे पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी रिहाई के लिए हमने भाजपा कार्यालय का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोधी हो गई है. भाजपा हमारी बातों को नहीं सुन रही है. बीजेपी जब चुनाव जीत कर आ जाते हैं तो उन्हें लगता है कि सब कुछ हम हैं.