बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गौरक्षों को जेल में डालने से हिंदू संगठनों में गुस्सा, प्रदर्शनकारियों को देखते ही पटना BJP दफ्तर का गेट बंद - Hindu organization attacks BJP - HINDU ORGANIZATION ATTACKS BJP

Bajrang Dal protest in Patna: पटना के फुलवारी शरीफ में गौरक्षकों की गिरफ्तारी के विरोध में बजरंग दल ने बीजेपी दफ्तर का घेराव किया. बजरंग दल और कई हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को देखकर बीजेपी दफ्तार का दरवाजा बंद कर दिया गया. इससे बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये और बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में हिंदू संगठन का प्रदर्शन
पटना में हिंदू संगठन का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 6:07 PM IST

पटना:बजरंग दल के पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. फुलवारी शरीफ इलाके में गौरक्षा के लिए काम करने वाले अभिषेक राजा, सुधांशु रंजन समेत बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिषेक राजा की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल के सेना ने जमकर हंगामा किया.

बजरंग दल का बीजेपी दफ्तर का घेराव: गौरक्षकों के रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे बुलेट बाबा ने कहा कि हमारे कुछ साथियों को गौरक्षा के आरोप में जेल में डाल दिया गया है. भाजपा सरकार गौरक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ जब हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरक्षा के लिए काम करते हैं, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. चेतावनी भरे लहजों में कहा कि हमारे साथियों को जल्द नहीं छोड़ा गया तो हम लोग पूरे बिहार में सड़कों पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे.

पटना में बजरंग दल का बीजेपी दफ्तार का घेराव (ETV Bharat)

"बीजेपी हिंदू विरोधी हो गई है. भाजपा हमारी बातों को नहीं सुन रही है. बीजेपी जब चुनाव जीत कर आ जाते हैं तो उन्हें लगता है कि सब कुछ हम हैं. आज भाजपा कार्यालय हम लोग पहुंचे तो दरवाजा बंद कर दिया गया. हमारी बातों को नहीं सुना गया है.हमारे कार्यकर्ताओं को पुलिस रिहा नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा."-समीर कुमार चौधरी, हिंदू सेना

गौ रक्षकों की रिहाई को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन: हिंदू सेना के समीर कुमार चौधरी ने कहा कि हम लोग राष्ट्र प्रेमी हैं. किसी भी हालत में गौ वंश को खतरा में नहीं देखना चाहते हैं. हमारे पांच कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी रिहाई के लिए हमने भाजपा कार्यालय का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोधी हो गई है. भाजपा हमारी बातों को नहीं सुन रही है. बीजेपी जब चुनाव जीत कर आ जाते हैं तो उन्हें लगता है कि सब कुछ हम हैं.

"पुलिस हमारे साथियों के साथ जुल्म किया है. बीजेपी भी हमलोगों की बात नहीं सुन रही है. बीजेपी हिंदुओं की पार्टी बताती है तो हिंदुओं को जेल क्यों भेजा जा रहा है.जबतक हमारे साथियों को रिहा नहीं किया गया तो हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे."- विवेक कुमार, सह संयोजक, पटना

15 दिन पहले गौ रक्षकों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार: बता दें कि 15 दिन पहले पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ लोगों ने गौ तस्करी कर रहे लोगों को रोका था. उसका विरोध किया गया था उसके बाद पुलिस वहां पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि जिन्होंने गो तस्करी को रोकने का काम किया था. पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर लिया है. प्रदर्शनकारी गौ रक्षको की रिहाई की मांग को लेकर ही भाजपा कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें

Ramcharitmanas Spreads Hatred: शिक्षा मंत्री पर बजरंग दल का हल्ला बोल, कहा- 'घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा'

दिल्ली में मंदिर तोड़े जाने पर पटना में बजरंग दल का प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पढ़कर जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details