छिंदवाड़ा।कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा के दो दिग्गज नेता दिन और रात गुजारेंगे. नगरीय प्रशासन मंत्री और बीजेपी के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दिनभर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव आदिवासी गांव अहरवाड़ा मे रात रुककर सभा करेंगे. बता दें कि लोकसभा की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस लगी हैं. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है. इसलिए बीजेपी कई सालों से इस गढ़ को भेदने के लिए रणनीति बना रही है लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही.
दोनों दल चुनावी मोड में
छिंदवाड़ा जिले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों ही दल आदिवासियों के सहारे छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा जहां कमलनाथ के गढ़ को फिर से ढहाने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए खुद CM डॉ.मोहन यादव अमरवाड़ा के अहरवाड़ा गांव में रात रुककर आदिवासियों को साधने का प्रयास करेंगे तो वही संगठन को मजबूती और चुनावी गुर सिखाने के लिए वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय दिनभर नेताओं से चर्चा करेंगे.