ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर भोजपुर में उमड़ेगा आस्था का सैलाब, जयकारों से गूंज उठेगा सोमेश्वर धाम - RAISEN BHOJPUR TEMPLE

रायसेन के भोजेश्वर और सोमेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर उमड़ेगी भक्तों की भारी भीड़. जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

RAISEN BHOJPUR TEMPLE
भोजेश्वर मंदिर में लगेगी भक्तों की भीड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 2:18 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 3:15 PM IST

रायसेन: भारत के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक रायसेन के भोजपुर में स्थित है. इसे भोजेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर रायसेन की पहाड़ी पर बना है. इस प्राचीन मंदिर में विशालकाय शिवलिंग स्थापित है. यह हर वर्ष शिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं. मान्यता है कि यहां भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक करेंगे मनोकामना पूर्व होती है.

शिवरात्रि पर लगता है भक्तों का तांता

रायसेन के भोजपुर में बना भोजेश्वर मंदिर प्रचीन है. यहां महादेव के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन शिवरात्रि और श्रावन के महीने में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और यहां मेला के साथ साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. बता दें कि इस शिवलिंग को एक ही पत्थर को तरास कर बनाया गया है. यह मंदिर अपने विशाल शिवलिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. जिसे परमार वंश के राजा भोज द्वारा 1010 से 1053 ई. मे बनवाया गया था यहां मौजूद शिवलिंग 18.5 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा हे जो विश्व के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है.

साल में एक बार खुलता है मंदिर का ताला

रायसेन में भोलेनाथ का एक और प्राचीन दुर्ग पहाड़ी पर स्थित है. इसे सोमेश्वर धाम शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर का ताला साल में एक बार सिर्फ महाशिवरात्रि के पर्व पर ही खोला जाता है. बाकी समय यहां पर ताला लगा रहता है. हिंदू समुदाय के लोग लंबे समय से इस मंदिर का ताला खोलने की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग नहीं खोल रहा है. यहां महाशिवरात्रि पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

प्रशासन ने सुरक्षा के किए इंतजाम

महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायसेन जिला प्रशासन द्वारा भोजेश्वर और सोमेश्वर मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो और आज सामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सके इसलिए जगह-जगह चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं. वाहनों के लिए मंदिर से दूर पार्किंग की व्यवस्था कराई गई.

रायसेन: भारत के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक रायसेन के भोजपुर में स्थित है. इसे भोजेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर रायसेन की पहाड़ी पर बना है. इस प्राचीन मंदिर में विशालकाय शिवलिंग स्थापित है. यह हर वर्ष शिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं. मान्यता है कि यहां भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक करेंगे मनोकामना पूर्व होती है.

शिवरात्रि पर लगता है भक्तों का तांता

रायसेन के भोजपुर में बना भोजेश्वर मंदिर प्रचीन है. यहां महादेव के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन शिवरात्रि और श्रावन के महीने में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और यहां मेला के साथ साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. बता दें कि इस शिवलिंग को एक ही पत्थर को तरास कर बनाया गया है. यह मंदिर अपने विशाल शिवलिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. जिसे परमार वंश के राजा भोज द्वारा 1010 से 1053 ई. मे बनवाया गया था यहां मौजूद शिवलिंग 18.5 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा हे जो विश्व के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है.

साल में एक बार खुलता है मंदिर का ताला

रायसेन में भोलेनाथ का एक और प्राचीन दुर्ग पहाड़ी पर स्थित है. इसे सोमेश्वर धाम शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर का ताला साल में एक बार सिर्फ महाशिवरात्रि के पर्व पर ही खोला जाता है. बाकी समय यहां पर ताला लगा रहता है. हिंदू समुदाय के लोग लंबे समय से इस मंदिर का ताला खोलने की मांग पर अड़े हुए हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग नहीं खोल रहा है. यहां महाशिवरात्रि पर सुबह से लेकर देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

प्रशासन ने सुरक्षा के किए इंतजाम

महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायसेन जिला प्रशासन द्वारा भोजेश्वर और सोमेश्वर मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो और आज सामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसी जा सके इसलिए जगह-जगह चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं. वाहनों के लिए मंदिर से दूर पार्किंग की व्यवस्था कराई गई.

Last Updated : Feb 24, 2025, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.