राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले- भाजपा ने राजस्थान उपचुनाव में परिवारवाद को हराया - GAURAV VALLABH ON BY ELECTION

जोधपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी ने कई सीटों पर परिवारवाद को हराया.

Gaurav Vallabh on By Election
राजस्थान में उपचुनाव के नतीजों पर बोले गौरव वल्लभ (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2024, 5:09 PM IST

जोधपुर :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश के उपचुनाव में पांच सीटें जीती हैं, जिनमें से चार सीटें परिवारवाद का प्रतिनिधित्व करती थीं और इन पर भाजपा ने जीत हासिल की है. रविवार को जोधपुर पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि झुंझुनू में दादा, पिता और पोते वाला परिवारवाद था. इसी तरह खींवसर, देवली-उनियारा और रामगढ़ में भी एक परिवार का वर्चस्व था.

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि भाजपा दौसा सीट क्यों हारी और क्या वहां भी परिवारवाद था, तो वल्लभ ने कहा, "वहां झुंझुनू जैसा परिवारवाद नहीं था. वहां लंबे समय से एक ही परिवार का वर्चस्व नहीं था." उन्होंने कहा कि भाजपा दौसा और चौरासी की सीटें हार गई है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को दौसा की सीट जीतने की पूरी उम्मीद थी.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें-गौरव वल्लभ ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- 4 जून के बाद इंडिया ब्लॉक वाले अलग-अलग दिशाओं में आएंगे नजर - Gourav Vallabh Interview

राइजिंग राजस्थान सफल होगा :गौरव वल्लभ ने कहा कि राज्य सरकार के पहले साल में ही राइजिंग राजस्थान के तहत 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, जिन्हें अगले चार सालों में धरातल पर उतारा जाएगा. उन्होंने इसे सरकार की बड़ी सफलता बताया. जब उनसे कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास के इस बयान के बारे में पूछा गया कि राइजिंग राजस्थान पैसे की बर्बादी है और आयोजन में जाम छलकाए गए, तो वल्लभ ने कहा- प्रताप सिंह सही कह रहे हैं. उनकी सरकार के समय जब इन्वेस्टमेंट समिट हुई थी, तो वह महज खानापूर्ति थी, जबकि इस बार राइजिंग राजस्थान पूरी तरह सफल होगा.

जमानत मिलना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा :भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक मामले पर सख्त कार्रवाई की है. कई चयनित अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है और कोई भी भ्रष्टाचार के जरिए सरकारी नौकरी नहीं पा सकता. जिन लोगों ने ऐसा किया है, उन्हें सजा मिलेगी. हालांकि, जब उनसे सब-इंस्पेक्टर भर्ती के अभ्यर्थियों को जमानत पर छोड़े जाने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- जमानत मिलना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. हमारी सरकार इस मामले पर गंभीरता से काम कर रही है और दोषियों को किसी भी व्यवस्था का हिस्सा नहीं बनने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details