जयपुर.लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के स्टार प्रचारकों ने राजस्थान में चुनावी माहौल में पूरा दमखम लगा दिया है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े नेताओं ने चुनावी कमान संभाल रखी है. लगातार केंद्रीय नेताओं के दौरे तय हो रहे हैं. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम को गंगानगर - हनुमानगढ़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रियंका बैलान के समर्थन में जनसभा करेंगे. शाम को 4:15 पर नड्डा संगरिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि गंगानगर में प्रियंका बैलान का मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा से है.
नड्डा सहित प्रदेश के नेताओं के दौरे :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम को 4:15 बजे हनुमानगढ़ लोकसभा सीट के संगरिया क्षेत्र से जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पर नड्डा हनुमानगढ़- गंगानगर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे. इसी तरह से प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी श्रीगंगानगर में 11 बजे प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगी. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ आमसभा में शामिल होंगी. राहटकर सभा के बाद 6 बजे लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगी. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी प्रतापगढ़ के बड़ी सादड़ी में जनसंपर्क करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज बाड़मेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 12 बजे जोगेश्वर मंदिर में देव दर्शन, उसके बाद 12:45 पर सामाजिक सम्मेलन, 3:30 पर जन प्रतिनिधि सम्मेलन, 4 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन, 5:30 पर लोकसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन की बैठक लेंगे, उसके बाद 7:30 सभी समाजो के अध्यक्षों और प्रबुद्ध जन से संवाद करेंगे. सीएम भजन लाल का रात्रि विश्राम बाड़मेर में होगा .