पंचकूला:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पंचकूला में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बीते 10 वर्षों में राजनीति की संस्कृति (पॉलिटिकल कल्चर) को बदल डाला है. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी से चलकर आज राहुल गांधी के नेतृत्व में अर्बन लेफ्ट का एजेंडा लेकर चल रही है. इस दौरान पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने भी संबोधित किया. उक्त दोनों नेताओं के साथ इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, मेयर कूलभूषण गोयल, रेखा शर्मा, बंतो कटारिया, सुरेंद्र नागर, हरेंद्र मलिक, सुभाष शर्मा, विरेंद्र गर्ग, संजय टंडन आदि उपस्थित रहे.
उपेक्षित पंचकूला को विकसित पंचकूला बनाया:इस बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह वर्ग समाज को राह और दिशा दिखाने वाला है. बीते 10 सालों में उन्होंने पंचकूला की सेवा का व्रत लिया था, जिसे निभाते हुए उपेक्षित पंचकूला को विकसित पंचकूला बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान करवाए गए 100 विकास कार्यों की सूची भी जारी की. उन्होने हरियाणा में पंचकूला को पहला ऐसा जिला बताया, जहां शहर और गांवों में 24 घंटे बिजली आ रही है. जबकि 2014 से पहले यहां 6-8 घंटे ही बिजली आने की बात कही. भाजपा सरकार में पंचकूला समेत समूचे हरियाणा में जल व्यवस्था ठीक करने की बात कही.
हुड्डा- सैलजा में 36 का आंकड़ा:ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा में हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है, जिस कारण पंचकूला को नकारा गया, लेकिन भाजपा सरकार में नेशनल हाईवे बने, स्कूल, आईटीआई बनी, पंचकूला में छह नए संस्कृति पब्लिक स्कूल बने. पॉलिटिकल कॉलेज, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेजों का निर्माण हुआ और पंचकूला शिक्षा हब बना. स्वास्थ्य क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल को 500 बेड का किया गया और पूलों का निर्माण कराया गया.
पीएम मोदी के शासन में विकास की राजनीति:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, तुष्टिकरण और वोट बैंक चर्चा का विषय होते थे. उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ाने का काम किया, लेकिन वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी ने पीएम बनने के बाद राजनीति के कल्चर को बदला और आज विकास की राजनीति पर चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा लेकिन लोगों ने कभी कांग्रेसी नेताओं को जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखते नहीं देखा.
लड़ाने का काम कर रही है कांग्रेस: नड्डा ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो का नया एडिशन आने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव बीतते गए लेकिन कांग्रेसी मेनिफेस्टो के विषय कभी नहीं बदले. उन्होंने कहा कि भाजपा का मेनिफेस्टो विजन डाक्यूमेंट होता है, जनता के बीच जो कहा वो किया, जो कहेंगे वह करके देंगे, लेकिन कांग्रेसी समाज को खंडित करने की बात बोलते हैं. उत्तर को दक्षिण से और पूर्व को पश्चिम से लड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अब नेरेटिव सेट कर दिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.