लखनऊ: Election 2024: भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों का वोट लेने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में नई रणनीति पर काम कर रही है. अल्पसंख्यकों के साथ बूथ स्तर तक पार्टी ने जुड़ाव बनाकर मुस्लिम कमेटी बनाई है.
जो न केवल बीजेपी के वोट बढ़ाएगी बल्कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशन पर पर्दानशीनों की जांच करके भाजपा के खिलाफ फर्जी वोटिंग की आशंका को कम करेगी. ये कमेटियां उन सीटों पर बनाई गई हैं जिन पर भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट ज्यादा मिले थे.
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बुर्के के पीछे से होने वाले फर्जी मतदान को रोकने के लिए खुद से भी तैयारी कर ली है. यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुस्लिम महिला वोटरों की जांच के लिए पोलिंग एजेंट में अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला कार्यकर्ता को भी अपनी कमिटी में रखेगी जो हर बूथ पर तैनात रहेगी.
यूपी के मुस्लिम आबादी वाले बूथों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी की मुस्लिम बूथ कमिटी मेंबर तैनात रहेंगे. हर बूथ पर उसी कमिटी मेंबर को तैनात किया जाएगा जो उसी मोहल्ले का हो. बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने वालों को चिह्नित करके संबंधित अधिकारियों को बूथ कमिटी मेंबर अवगत कराएगी.
मुस्लिम महिलाओं के मतदान प्रतिशत को भी यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की महिला पोलिंग एजेंट बढ़ाने का काम करेंगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों का लगभग 8% वोट प्राप्त हुआ था.