नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर मतदान चल रहा है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. वहीं, दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावे कर रही हैं. इस कड़ी में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
नाहन दौरे पर पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने कहा, "नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव में यह अनुभव किया गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भरसक प्रयास किया. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को डराने और धमकाने का भी काम किया है. सरकार ने हर वो प्रयास किया, जिसके माध्यम से चुनाव को प्रभावित कर सकते थे. बावजूद इसके जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है. लिहाजा तीनों उपचुनाव क्षेत्रों की जनता भी निर्णय ले चुकी है और भाजपा यह तीनों सीटें जीतने वाली है".