कन्नौज : जिले में मंगलवार को सपा नेता मनोज दीक्षित उर्फ ननकू ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने अपशब्द कहने के साथ ही उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी तक दे डाली थी. इस वाकये के बाद बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह मेरी हत्या भी करा सकते हैं.
सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नसरापुर गांव स्थित सपा कार्यालय में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इसमें सपा नेता मनोज दीक्षित ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की सह पर दलित समाज के लोगों पर जातिसूचक टिप्पड़ी की. मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी गई. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है.
इसका वीडियो भी सामने आया है. चुनाव आयोग की वीडियो निगरानी टीम ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सांसद ने बताया कि वह खुद इस मामले में ज्ञापन देकर अखिलेश यादव पर भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे. चुनाव आयोग में उनकी शिकायत करेंगे.