दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-गोड्डा के बीच चली नई ट्रेन, निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिखाई हरी झंडी, जानें टाइमिंग - DELHI TO GODDA NEW TRAIN

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने दिल्ली से झारखंड के गोड्डा तक चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

delhi news
दिल्ली-गोड्डा के बीच चली नई ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली और गोड्डा के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू की गई. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. दिल्ली से झारखंड के गोड्डा तक चलने वाली नई रेल को आज भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली से गोड्डा जिले तक चलने वाली 14050/14049 नई ट्रेन प्रयागराज, डीडीयू, गया, कोडरमा, न्यू गिरिडीह, मधुपुर, जसीडीह और देवघर के रास्ते चलेगी. इस दौरान निशिकांत दुबे ने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि पुरानी दिल्ली से झारखंड के गोड्डा तक नई ट्रेन शुरू हो गई. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हैं.

उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली से गोड्डा तक चलने वाली यह ट्रेन नवरात्र, दीपावली और छठ त्यौहार के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी सौगात है. इस ट्रेन को लेकर हम लोगों ने काफी प्रयास किया था और रेलवे ने भी इस पर जल्द काम किया. इस ट्रेन त्यौहारों के मौके पर हजारों लोगों को फायदा होगा. यह गोड्डा जाने वाली 14वीं ट्रेन है. यह सबसे उपयोगी ट्रेन है. प्रधानमंत्री ने आजादी के इतने साल बाद जो पिछड़े क्षेत्र के विकास के मिशन उदय है उसको रेल मंत्री ने पूरा किया है.

दिल्ली-गोड्डा के बीच चली नई ट्रेन (ETV Bharat)

वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, इस क्षेत्र के डीआरएम और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं यह ट्रेन दिल्ली से झारखंड के गोड्डा तक जाएगी. त्योहारों के समय में एक और ट्रेन की शुरुआत करना बहुत बड़ी बात है. हमें इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला. यह जैन धर्मस्थली श्री सम्मेद शिखरजी को जोड़ेगी. सभी क्षेत्र के लोगों को बोलूंगा छठ से पहले घर जाएं. यह बहुत बड़ी सौगात है. इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 04 शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच है.

दिल्ली से यह ट्रेन 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 06.55 बजे गया, कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी. इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को तथा गोड्डा से 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को होगा.

ये भी पढ़ें:ट्रेन के स्लीपर क्लास का टिकट लीजिए, सफर करें AC कोच में, जानिए यह ट्रिक

ये भी पढ़ें:इस ट्रेन में यात्रियों को Free मिलता है खाना, जानें किस रूट पर चलती है यह सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details