National

कंगना रनौत थप्पड़ विवाद पर नवीन जिंदल का बयान, बोले- 'सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सुरक्षाकर्मी, हिंसा के लिए नहीं, घटना पूरी तरह गलत' - Naveen Jindal on Kangana Ranaut slap controversy

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 9, 2024, 8:19 PM IST

Naveen Jindal on Kangana Ranaut Slap Controversy: इन दिनों हिमाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत थप्पड़ कांड से खूब चर्चा में है. इसलिए कुछ लोग उनका स्पोर्ट कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग CISF महिला का स्पोर्ट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने इस मामले को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है हिंसा करने के लिए नहीं.

Naveen Jindal on Kangana Ranaut Slap Controversy
Naveen Jindal on Kangana Ranaut Slap Controversy (ईटीवी भारत जींद)

कुरुक्षेत्र:हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 में कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद नवीन जिंदल जनता का आभार जातने के लिए रविवार को शाहबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने CISF महिला द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल ने गलत किया है वह इसको गलत मानते हैं. कोई भी सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. अगर किसी को भी किसी बात से कोई दिक्कत है तो वह लोकतंत्र के अंदर अपनी बात रख सकता है. लेकिन किसी तरह की हिंसा करना बिल्कुल ही गलत है. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा जो भी कार्रवाई मामले में बनती है वो की जा रही है.

'विकास कार्य पर रहेगा फोकस': वहीं, सांसद जिंदल ने कहा कि आचार संहिता के कारण जो काम रुके थे, उनको जल्दी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शाहबाद के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम को भी पूरा कर दिया जाएगा. ताकि क्षेत्र वासियों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके. सांसद जिंदल ने कहा कि वह सभ संसदीय क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि अब वह पूरे कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के सांसद हैं और वह समान रूप से विकास कार्य करवाएंगे.

जनता का जताया आभार: गौरतलब है कि चुनावी जीत के बाद सांसद जिंदल अब कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं. उन्होंने जनता को चुनाव में जीत दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया. इसी कार्यक्रम में रविवारको वह शारबाद पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम सम्मेलन का आयोजन किया गया और कार्यकर्ताओं व जनता का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड पर फिर बोलीं कंगना रनौत, आप रेप और हत्या पर भी कुछ नहीं बोलने वाले - Kangana Ranaut

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र सीट से बीजेपी के नवीन जिंदल के सिर सजा जीत का ताज...इंडी गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता को हराया - Naveen Jindal won Kurukshetra

ABOUT THE AUTHOR

...view details