मेरठ:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के हुए चुनाव को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को खुद में बदलाव की जरूरत है, जलेबी अब बीजेपी की जीत का प्रतिक चिन्ह बन गई है. उन्होंने जम्मू - कश्मीर में विपक्ष के सरकार बनाने को लेकर बयान दिया है कि जनहित के कार्यों में भाजपा का सहयोग होगा, लेकिन अब 370 और 35 ए की वापसी का सपना विपक्ष न देखें.
लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मेरठ में कहा कि हरियाणा के चुनाव में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जलेबी की बहुत चर्चा की, जलेबी की चर्चा करते करते उन्हें यह लगा कि शायद जलेबी की चर्चा करते ये हरियाणा में सरकार बना लेंगे. वह देश के पीएम मोदी के आभारी हैं कि जनता ने उनपर विश्वास किया है, यही वजह है कि हरियाणा की जनता ने तीसरी बार सत्ता भाजपा को सौंपी है.
राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Video Credit; ETV Bharat) राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं एक स्वतंत्रता संग्राम के परिवार से जुड़े हैं, उनसे इस प्रकार के व्यवहार की अपेक्षा नहीं थी, विदेश में जाकर जो वह देश के खिलाफ बोलते हैं उसपर विचार करें, नहीं करेंगे तो जैसे हरियाणा गया है ऐसे ही एक एक करके सब चला जाएगा और कांग्रेस फिर साफ हो जाएगी. जम्मू कश्मीर के नतीजों पर वह कहते हैं कि अब धारा 370 और धारा 35 ए वापस नहीं होगी. जनता ने आपको मौका दिया है आप जनहित के काम करें, जनहित के कार्यों में भाजपा का सहयोग होगा.
अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कुछ पंक्तियां भी सुना डालीं. समाजवादी के मुखिया पर उपदेश कुशल बहुतेरे और अपनी गिरेबान झांक लें तो अच्छा है, उनके कार्यकाल में घोड़े पर चढ़कर विधायक घूमता था. अतीक अहमद कौन थे बाकी जो माफिया थे वह कौन थे. यह हर कोई जानता है. ये सभी सपा के ही अंग थे और आज ये भाजपा को लेकर कानून व्यवस्था की बात करते हैं. कम से कम भाजपा में अपराधी नहीं हैं, अगर कोई अपराध करेगा तो कानून उसके खिलाफ काम करेगा, चाहे फिर उसकी जाति कोई भी हो.
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि, वह जून 2028 में रिटायर हो रहे हैं, उन्होंने संकल्प लिया है कि उससे पहले यूपी के 75 जिलों में कम से कम हर जिले में कंपनियों के सहयोग से सीएसआर जुटाकर हर जनपद में दस लाख रूपये का कार्य जरूर कराना है इसके लिए वह प्रयासरत हैं और और अब तक 13 से 14 जिलों में 6 से 7 लाख रूपये तक के काम उन्होंने सहयोग से कराए हैं.
सपा विधायक की ओर से मेरठ में धरने पर बैठने के फैसले पर बाजपेयी ने कहा कि, प्रतिपक्ष के विधायक जो कर रहे हैं. उनका हक है वह कम से कम कुछ मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं. मेरठ में सपा विधायक ने महंगी शिक्षा व्यवस्था और प्राइवेट हॉस्पिटल के महंगे होते इलाज के मुद्दे पर विधायक की पहल का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:सपा विधायक अतुल प्रधान धरने पर बैठे, महंगी चिकित्सा और शिक्षा के मुद्दे पर शुरू किया आंदोलन