शिमला: बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने अभद्र टिप्पणी की है. जिस पर कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना ने कहा मुझे रेप की धमकी दी जा रही है. उन्होंने सिमरनजीत मान के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि एक वरिष्ठ राजनेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से की है, इससे पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा, इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में अपनी गहरी जड़ें जमा चुकी है.
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा, "ऐसा लगता है कि यह देश बलात्कार को कभी भी महत्वहीन बनाना बंद नहीं करेगा, आज इस वरिष्ठ राजनेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से कर दी, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा, इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, भले ही वह एक उच्च प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनेता ही क्यों न हो"