शिमला: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत हुई है. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. देश-दुनिया से ट्रंप को जीत के लिए बधाई मिल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है. वहीं, इस बीच मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए एक मीम्स शेयर किया है. साथ ही कंगना ने इसे ट्विटर का आज का बेस्ट मीम्स भी बताया है. वहीं, कंगना के इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते नजर आए तो कईयों ने उनकी जमकर क्लास लगाई.
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्होंने दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है. जिसको लेकर दुनिया भर के देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए एक मीम्स शेयर किया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप और एक्स सोशल मीडिया के सीईओ एलन मस्क साथ दिख रहे हैं. इतना ही नहीं इस तस्वीर में दोनों भगवा रंग के कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों कार पर सवार लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं. इस मीम्स को कंगना रनौत ने आज बेस्ट मीम्स बताया है.
जिसके बाद एक्स सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कंगना रनौत के मीम्स पर मजे लेते दिख रहे हैं तो कई लोग कंगना को ट्रोल करते दिख रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, "भारत की हिन्दू शेरनी एक महिला जो भारतीय मुल्क की है, उसके हारने पर खुशी जता रही हैं. आप देख सकते हैं, इनकी कोई विचारधारा नहीं है, सिर्फ कपड़े देख खुशी हुई उनको".
इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा, "एक देश के चुने हुए एमपी दूसरे देश के प्रेसिडेंट को बधाई देने के लिए ऐसे मीम का सहारा लेंगे तो अच्छा नहीं लगता. ऑफिशियल भाषा में दूसरे देशों से बात करनी चाहिए. आपकी भाषा और तरीका आपकी सभ्यता को झलकाता है. मीम जोक के लिए बने हैं, अंतरराष्ट्रीय वार्ता के लिए नहीं"