रायपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) कैटेगरी के तहत प्रदेश के 5.11 लाख लोगों को किस्त जारी किया है. हितग्राहियों को कुल 2,044 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने गरीबों के सपनों को पूरा करने के प्रति अपनी जवाबदेही को दोहराया है. ईटीवी भारत ने इस मौके पर रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल से खास बात की है. इस खास बातचीत में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर हमला बोला.
पूर्व की बघेल सरकार ने गरीबों का छत छीना: बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि "पूर्ववर्ती सरकार भ्रष्ट और कंगाल थी और इसे प्रदेश के बजट को तहस नहस करने का काम किया था."
"गरीबों के छत को छीनने वाली सरकार को जनता ने सजा दी. अब विष्णुदेव की सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए गरीबों को घर और छत दे रही है. विष्णुदेव की सरकार ने पहली कैबिनेट में 18 लाख पीएम आवास देने का निर्णय लिया था. जिसमें से 8 लाख लोगों को आवास स्वीकृत हो गए हैं. 5 लाख लोगों के बैंक खाते में आज पहली किस्त जारी हो गई है": बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, बीजेपी