नई दिल्ली:दिल्ली में आने वाले कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट गई है. तमाम पार्टियों के नेता विधानसभा टिकट के लिए अपनी-अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता रविंद्र लोहिया के द्वारा दिल्ली कैंट विधानसभा के लोगों के लिए दो निशुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दो निशुल्क मोबाइल डिस्पेंसरी वैन को रवाना किया.
कैंट विधानसभा के हर गली मुहल्ले में जाएगी मोबाइल डिस्पेंसरी यूनिट :इस शुभारंभ कार्यक्रम में दिल्ली कैंट विधानसभा के लोग भारी संख्या में शामिल हुए. बता दें कि यह मोबाइल डिस्पेंसरी यूनिट दिल्ली कैंट विधानसभा की हर गली हर मोहल्ले तक जाएगी और लोगों का इलाज किया जाएगा. इस मोबाइल डिस्पेंसरी यूनिट के अंदर एक एमबीबीएस डॉक्टर एक नर्स मौजूद रहेंगे. इसके अलावा इस मोबाइल यूनिट में एक गायनी डिपारमेंट की डॉक्टर भी रहेगी, जो महिलाओं का इलाज करेगी तो वहीं दूसरी मोबाइल यूनिट एनडीएमसी क्षेत्र में लोगों को समर्पित की गई है .